Pratapgarh: 6 अक्टूबर को 16 वर्षीय किशोरी को हाथ और मुंह बांध कर दुष्कर्म, गंभीर अवस्था में बाजरे के खेत में छोड़ा, एसआरएन अस्पताल में तोड़ दी दम?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 12, 2024 10:24 IST2024-10-12T10:23:23+5:302024-10-12T10:24:26+5:30

Pratapgarh: पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर गांव के अनिल गुप्ता के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था एवं कमोरा जंगल के निकट मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया था।

Pratapgarh October 6, a 16-year-old girl raped tying her hands and mouth left critical condition millet field died in SRN hospital | Pratapgarh: 6 अक्टूबर को 16 वर्षीय किशोरी को हाथ और मुंह बांध कर दुष्कर्म, गंभीर अवस्था में बाजरे के खेत में छोड़ा, एसआरएन अस्पताल में तोड़ दी दम?

सांकेतिक फोटो

Highlightsअपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात उसकी मौत हो गई।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दर्ज मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है।पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थानाक्षेत्र की कथित दुष्कर्म पीड़िता एक किशोरी की इलाज के दौरान यहां एसआरएन अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने शुक्रवार को बताया कि छह अक्टूबर को 16 वर्षीय इस किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। राय के मुताबिक आरोपी ने हाथ और मुंह बांध कर किशोरी को गंभीर घायल अवस्था में बाजरे के खेत में छोड़ दिया था जिसका इलाज एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में चल रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर गांव के अनिल गुप्ता के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था एवं कमोरा जंगल के निकट मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में दर्ज मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है तथा गांव में स्थित सामान्य है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

Web Title: Pratapgarh October 6, a 16-year-old girl raped tying her hands and mouth left critical condition millet field died in SRN hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे