शर्मनाक: पिता 7 सालों तक लूटता रहा बेटियों की आबरू, पत्नी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार, जानिए पूरा वाकया
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 2, 2022 17:47 IST2022-05-02T17:44:22+5:302022-05-02T17:47:50+5:30
मध्य प्रदेश के रीवा में दो बेटियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें जन्म देने वाले पिता ने सात सालों तक उनका शारीरिक शोषण किया है। बेटियों की शिकायत पर महिला थाने में मामले में धारा 376 और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

शर्मनाक: पिता 7 सालों तक लूटता रहा बेटियों की आबरू, पत्नी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार, जानिए पूरा वाकया
रीवा: पिता-पुत्री के रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सामने आया है। दुष्कर्म के मामलों में यह वारदात इतनी भयावह है कि सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गये। जी हां, बाप-बेटी के रिश्तों को शर्मसार करने का यह वाकया रीवा के सगरा थाना क्षेत्र के बताया जा रहा है।
जहां दो बेटियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें जन्म देने वाले पिता ने सात सालों तक उनका शारीरिक शोषण किया है। बेटियों ने जब महिला थाने में आपबीती सुनाई तो वहां मौजूद सभी महिला पुलिसकर्मी हैरान रह गईं।
महिला थाने ने मामले में दोनों बेटियों की शिकायत के आधार पर फौरन पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उसे कर लिया है। पीड़ित बेटियों में एक बालिग है जबकि दूसरी नाबालिग है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी पिता बीते सात सालों से अपनी ही दोनों बेटियों की इज्जत को तार-तार कर रहा था और उन्हें बचाने वाला कोई न था। पीड़ित बच्चियाों की मां अपने आखों के सामने यह सब होते हुए देखती रही लेकिन वहशी पति के डर से खामोश रही।
अंत में मां के सब्र का बांध टूट गया और और जिस सामाजिक मान-मर्यादा के नाम पर वो खुद को खामोश रखे थी। उसके ताक पर रखकर अपनी बेटियों के साथ पति का मकान छोड़ दिया और रीवा में किराये के मकान में रहने लगी।
बच्चियों की मां ने सोचा कि पति की बुरी छाया से बेटियों को दूर रखकर वो उनकी रक्षा कर लेगी लेकिन वहशी पिता किराये के मकान पर भी आ धमका और बेटियों से कथिततौर पर संबंध बनाने के लिए बच्चियों की मां पर दबाव डालने लगा।
जब मां को इस बात का यकीन हो गया कि उसका पति सुधरने वाला नहीं है तो उसने अंत में हारकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात सोची। पति के जुल्म से तंग आकर बच्चियों की मां उन्हें साथ लेकर महिला थाने पहुंची और सारी घटना को सिलसिलेवार पेश किया।
महिला की बातों को सुनकर महिला थाना प्रभारी ने बेटियों के साथ बात की और जुर्म का बयान दर्ज करवाकर उनके पिता के खिलाफ धारा 376 रेप और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया और खुद अमला लेकर आरोपी पिता को गिरफ्तार करने उसके आवास पर पहुंची और उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि साल 2014 में बच्चियों की मां ने पति के इन्हीं हरकतों से तंग आकर सगरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उस समय पति ने माफी मांगते हुए समझौता कर लिया था। लेकिन कुछ ही दिनों के बाद उसने दोबारा बेटियों के साथ घिनौनी हरकत शुरू कर दी। गिरफ्तार आरोपी के बारे में पुलिस ने बताया कि वो शराब का आदी है और नशे की हालत में आए दिन पत्नी और बेटियों से मारपीट करता रहता था।