Pimpri-Chinchwad Private School: बचकर रहना बेटी, आस-पास शैतान!, 12 वर्षीय छात्रा से शिक्षक और 7 अन्य ने किया यौन उत्पीड़न, पहले भी जेल जा चुका है पीटी टीचर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 24, 2024 14:48 IST2024-08-24T14:47:32+5:302024-08-24T14:48:31+5:30

Pimpri-Chinchwad Private School: अधिकारी ने बताया कि किशोरी के परिजनों द्वारा निगडी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Pimpri-Chinchwad Private School 12 year old student sexually assaulted teacher and 7 others PT teacher has been jailed earlier also Stay safe daughter devil is around | Pimpri-Chinchwad Private School: बचकर रहना बेटी, आस-पास शैतान!, 12 वर्षीय छात्रा से शिक्षक और 7 अन्य ने किया यौन उत्पीड़न, पहले भी जेल जा चुका है पीटी टीचर

सांकेतिक फोटो

Highlightsशिक्षक (पीटी टीचर) छेड़छाड़ के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है।रिहा होने के बाद स्कूल ने फिर से नियुक्त कर लिया था। प्रधानाचार्य, कुछ न्यासी और बोर्ड के सदस्य शामिल हैं।

Pimpri-Chinchwad Private School: पुणे के पिंपरी-चिंचवड में एक निजी स्कूल में 12 वर्षीय छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक शिक्षक और सात अन्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि किशोरी के परिजनों द्वारा निगडी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि शिक्षक (पीटी टीचर) छेड़छाड़ के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है लेकिन रिहा होने के बाद स्कूल ने उसे फिर से नियुक्त कर लिया था।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार शिक्षक पिछले दो वर्षों से छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अन्य लोगों में स्कूल के प्रधानाचार्य, कुछ न्यासी और बोर्ड के सदस्य शामिल हैं।

ठाणे में स्कूल न जाने पर डांट पड़ने से नाराज किशोरी घर से भागी 

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की 13 वर्षीय किशोरी स्कूल नहीं जाने पर मां और बड़े भाई की डांट से कथित तौर पर नाराज होकर घर छोड़कर चली गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना 21 अगस्त की रात करीब 10 बजे हुई। अधिकारी ने बताया कि अपनी मां और भाई से डांट खाने के बाद लड़की ने एक किताब उठाई और दासलेपाड़ा इलाके में अपने घर से यह कहकर निकल गई कि वह एक दोस्त के साथ पढ़ने जा रही है। लेकिन वह वापस नहीं लौटी।

अधिकारी ने बताया कि जब किशोरी का कोई पता नहीं चला तो परिवार ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।

Web Title: Pimpri-Chinchwad Private School 12 year old student sexually assaulted teacher and 7 others PT teacher has been jailed earlier also Stay safe daughter devil is around

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे