मुंबई: लाउडस्पीकर विवाद में भड़काऊ भाषण देने वाले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) मुंब्रा के अध्यक्ष मतीन शेखानी ने सोमवार को थाने कोर्ट में सरेंडर किया है। मतानी बीते चार दिनों से फरार चल रहे थे। हालांकि PFI नेता को ठाणे की अदालत से 15,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है।
बता दें कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस शेखानी को पकड़ने के लिए तलाशी कर रही थी। पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंजिया के नेता को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दो टीमों को गठित किया था। दरअसल, शेखानी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने बीते शुक्रवार को एक एफआईआर दर्ज की थी।
यह मामला महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(3) और आईपीसी की धारा 188 के तहत अवैध जनसभा आयोजित करने के लिए दर्ज किया गया था। यहां मतीन ने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया था। उन्होंने कहा था, 'अगर आप हमको छेड़ेंगे तो हम छोड़ेंगे नहीं।' यह बयान उन्होंने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के लाउडस्पीकर वाले बयान की प्रतिक्रिया में दिया था।