पटनाः साइंस कॉलेज छात्रावास में रैगिंग, जबरन डांस कराया, विरोध करने पर मारपीट, 9 सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई

By एस पी सिन्हा | Updated: February 18, 2022 18:51 IST2022-02-18T18:50:22+5:302022-02-18T18:51:17+5:30

बिहार के पटना का मामला है. फराडे हॉस्टल के अधीक्षक संदीप गर्ग ने यह कार्रवाई कॉलेज प्रशासन की तरफ से निर्देश मिलने के बाद किया है.

Patna science college hostel Ragging forced dance beat assault protest action against 9 senior students | पटनाः साइंस कॉलेज छात्रावास में रैगिंग, जबरन डांस कराया, विरोध करने पर मारपीट, 9 सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई

यूजीसी ने इस घटना की जांच कर रिपोर्ट मांगी है. पीड़ित छात्र आरा जिले का रहने वाला है.

Highlightsपूरे मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.छात्रावास से हटाने का आदेश दिया गया है.घटना में शामिल कुछ छात्रों को पकड़ा गया है.

पटनाः शिक्षण संस्थानों में रैगिंग पर प्रतिबंध लगाये जाने के बावजूद गाहे-बगाहे रैगिंग की घटनाएं सामने आ जाती हैं. ताजा मामला बिहार के सबसे प्रतिष्ठित महाविद्यालय में शामिल पटना के साइंस कॉलेज से सामने आई है. यहां लड़कों के छात्रावास में बीएससी पार्ट वन के छात्र से कुछ सीनियर छात्रों के द्वारा जबरन डांस कराया गया.

 

इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई. रैगिंग झेलने वाले छात्र के पिता की शिकायत पर 9 सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि कॉलेज प्रशासन को इस बात की जानकारी तब हुई जब यूजीसी से इस संबंध को एक पत्र मिला, जिसमें घटना का जिक्र था. जिसके बाद आनन फानन में अब जांच बैठाई गई है.

इस दौरान छात्रावास के नौ सीनियर छात्रों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया. प्रशासन ने साफ कर दिया है अगर जांच में छात्र दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना बीते 15 फरवरी की बताई जा रही है. आरोप है कि छात्रावास में बीएससी पार्ट वन के गणित ऑनर्स के छात्र से डांस कराया और विरोध करने पर मारपीट की.

यूजीसी ने इस घटना की जांच कर रिपोर्ट मांगी है. पीड़ित छात्र आरा जिले का रहने वाला है. जिन छात्रों ने जूनियर के साथ रैगिंग की है, उनमें इरफान अली, युसूफ, नवनीत कुमार, अब्दुल्ला, अमरजीत कुमार, आजाद आलम, शशि रंजन, रोहित सिंह और विवेकानंद झा शामिल हैं. फराडे हॉस्टल के अधीक्षक संदीप गर्ग ने यह कार्रवाई कॉलेज प्रशासन की तरफ से निर्देश मिलने के बाद किया है.

वहीं, इस मामले में साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एसआर पद्मदेव ने बताया कि यूजीसी से पत्र प्राप्त होने के बाद पीड़ित छात्र के पिता से बात भी हुई. पीडित छात्र से जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. इस घटना में शामिल कुछ छात्रों को पकड़ा गया है. उन्हें छात्रावास से हटाने का आदेश दिया गया है. पूरे मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

Web Title: Patna science college hostel Ragging forced dance beat assault protest action against 9 senior students

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे