धनकुबेर इंजीनियर के आवास पर छापेमारी, घर से करीब सवा करोड़ नकद बरामद, एक करोड़ के गहने, गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

By एस पी सिन्हा | Published: August 13, 2021 09:13 PM2021-08-13T21:13:55+5:302021-08-13T21:14:57+5:30

बिहार में राजधानी पटना के पुनाईचक मोहल्ले में इंजीनियर के आवास पर छापेमारी की गई. इंजीनियर रविन्द्र कुमार के घर से करीब सवा करोड़ रुपये नगद मिल चुका है.

patna Raids Dhankuber Engineer Ravindra Kumar 1-25 crore cash recovered gold worth one crore machine had to be ordered to count | धनकुबेर इंजीनियर के आवास पर छापेमारी, घर से करीब सवा करोड़ नकद बरामद, एक करोड़ के गहने, गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता हाजीपुर में पदस्थापित था.

Highlightsरविन्द्र कुमार के घर निगरानी विभाग की छापेमारी चल रही है.इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है.22 जून 2021 को ही उसका स्थानांतरण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन पटना में किया गया था.

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बात भले ही करते रहे हों, लेकिन भ्रष्टाचारियों पर इसका कोई असर नहीं दिखता है. इसी कड़ी में निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक बडे़ धनकुबेर कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी की है.

 

छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के पुनाईचक मोहल्ले में इंजीनियर के आवास पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में नोटों की गड्डी-बैंक अकाउंट पासबुक व अन्य कागजात देख निगरानी ब्यूरो के अधिकारी अचंभित हो गये. सूत्रों के अनुसार इंजीनियर रविन्द्र कुमार के घर से करीब सवा करोड़ रुपये नगद मिल चुका है.

वहीं 30 के करीब बैंक पास बुक, बीमा पॉलिसी के अलावे जमीन कई दस्तावेज मिले हैं. इसके साथ ही लगभग एक करोड़ के गहने भी बरामद हुए हैं. खबर लिखे जाने तक पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रविन्द्र कुमार के घर निगरानी विभाग की छापेमारी चल रही है.

निगरानी सूत्रों के अनुसार इंजीनियर ने छापेमारी टीम की भनक लगते ही कुछ संपत्ति के कागजात व पैसे को इधर-उधर करने की कोशिश की है. इसकी भी निगरानी जांच कर रही है. नोटों की गिनती के लिए बैंक से मशीन मंगाई गई है. 

बताया जाता है कि पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता हाजीपुर में पदस्थापित था. 22 जून 2021 को ही उसका स्थानांतरण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन पटना में किया गया था. इधर, पथ निर्माण विभाग मे अपनी पहुंच रखने वाले इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है.

सूत्रों के अनुसार इस इंजीनियर की विभाग में काफी चलती थी. हमेशा महत्वपूर्ण जगह पर पोस्टिंग मिलती थी. दरअसल, धनकुबरे कार्यपालक अभियंता रविन्द्र कुमार को एक बडे नेता का वरदहस्त प्राप्त था. बताया जाता है कि इंजीनियर रविन्द्र कुमार भाजपा कोटे से मंत्री रहे और वर्तमान में विधायक का रिश्तेदार हैं. सूत्रों के अनुसार वह पूर्व मंत्री के दूर के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं.  

Web Title: patna Raids Dhankuber Engineer Ravindra Kumar 1-25 crore cash recovered gold worth one crore machine had to be ordered to count

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे