Patna News: 2 युवकों की पीट-पीटकर हत्या?, ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग गोदाम में घुसे थे शख्स, कमरे बंद कर बेरहमी से कूटा, मौके पर ही...

By एस पी सिन्हा | Updated: September 26, 2024 17:22 IST2024-09-26T17:21:13+5:302024-09-26T17:22:30+5:30

Patna News: मृतकों की पहचान दीघा इलाके में किराए पर रहने वाले राजेश्वर साह के बेटे रोहित साह और दीघा थाना इलाके के पाटलिपुत्र निवासी उमेश राय के बेटे राकेश राय के रूप में की गई है।

Patna News case mob lynching Bihar 2 youths beaten to death mens enter transformer repairing warehouse locked room beat brutally died spot | Patna News: 2 युवकों की पीट-पीटकर हत्या?, ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग गोदाम में घुसे थे शख्स, कमरे बंद कर बेरहमी से कूटा, मौके पर ही...

सांकेतिक फोटो

Highlightsदीघा पुलिस दोनों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले गई।चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।गोदाम मालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में दीघा थाना क्षेत्र के पॉलसन रोड में गुरुवार सुबह दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग गोदाम में दो शख्स चोरी करने के लिए घुसे थे। इसकी भनक गोदाम मालिक और कर्मियों को लगी और उनलोगों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद कमरे में बंद कर दोनों की बेरहमी से पिटाई की गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दीघा पुलिस दोनों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल पुलिस द्वारा गोदाम मालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतकों की पहचान दीघा इलाके में किराए पर रहने वाले राजेश्वर साह के बेटे रोहित साह और दीघा थाना इलाके के पाटलिपुत्र निवासी उमेश राय के बेटे राकेश राय के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई।

मृतक राकेश राय की पत्नी ने बताया कि बुधवार की शाम 4 बजे दही-चूड़ा खाकर वह घर से निकले थे। गुरुवार सुबह पुलिस ने कहा कि राकेश को दानापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया है। हम लोग वहां पहुंचे तो देखा कि वो मृत पड़े हुए हैं। राकेश के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।

एसडीपीओ- 2 दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि 26 सितंबर की अहले सुबह 3 बजे के करीब डायल 112 की टीम को सूचना मिली कि पॉलसन रोड स्थित ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग दुकान में चोरी करने घुसे दो चोरों को पकड़कर रूम में बंद कर रखा गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि पकड़े गए दोनों चोर की बेरहमी से पिटाई की गई है।

दोनों की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले में गोदाम मालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक राजेश राय पहले भी मोबाइल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। वहीं दूसरे आरोपित रोहित साह का पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना में आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Web Title: Patna News case mob lynching Bihar 2 youths beaten to death mens enter transformer repairing warehouse locked room beat brutally died spot

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे