पटनाः ऐरावत ट्रस्ट के मालिक अख्तर इमाम को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, हाथी के नाम कर दी थी करोड़ों की संपत्ति

By एस पी सिन्हा | Published: November 3, 2021 10:01 PM2021-11-03T22:01:53+5:302021-11-03T22:03:04+5:30

गोली चेहरे और गर्दन के आसपास लगी है. इलाज के लिए पटना एम्‍स ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

Patna Akhtar Imam owner Airavat Trust shot murder bullets property worth five crores name elephant | पटनाः ऐरावत ट्रस्ट के मालिक अख्तर इमाम को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, हाथी के नाम कर दी थी करोड़ों की संपत्ति

मेराज पर आरोप है कि उसने पिता पर कई बार हमले कराए.

Highlightsगोली मारने वाले अपराधी दो की संख्‍या में थे और बाइक पर सवार होकर आए थे. बताया जाता है कि अख्‍तर इमाम के पूरे परिवार का आपराधिक अतीत रहा है. बेटा मेराज और उसकी पत्नी दानापुर कोर्ट में पुलिसकर्मी की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद है.

पटनाःबिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी अब राजधानी पटना में भी आये दिन बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देने में नही हिचक रहे हैं. इसी कड़ी में आज अपराधियों ने फुलवारीशरीफ थाना इलाके में दिनदहाडे़ अख्तर मुखिया को गोलियों से भून डाला.

 

ऐरावत ट्रस्ट के मालिक अख्तर इमाम ने अपनी पूरी संपत्ति अपने हाथी के नाम कर दी थी. ऐसा करने की वजह से यह शख्‍स खुद अपने ही बेटे के निशाने पर था.प्राप्त जानकारी के अनुसार अख्‍तर इमाम नाम के इस शख्‍स पर पहले भी हमले हुए थे. जिस हाथी के नाम अख्‍तर ने अपनी संपत्ति की थी, उसकी हत्‍या पहले ही हो चुकी है. उस हाथी का एक बच्‍चा है.

अख्‍तर की संपत्ति का मालिक अब वही था. बताया जाता है कि आज सुबह अख्‍तर जानीपुर के मुर्गीयचक अपने बगीचे में जैसे ही पहुंचे, घात लगाए अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इस घटना में उन्हें कम से कम तीन गोलियां लगने की बात कही जा रही है. गोली चेहरे और गर्दन के आसपास लगी है. इलाज के लिए पटना एम्‍स ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

गोली मारने वाले अपराधी दो की संख्‍या में थे और बाइक पर सवार होकर आए थे. बताया जाता है कि अख्‍तर इमाम के पूरे परिवार का आपराधिक अतीत रहा है. खुद अख्‍तर भी एक पत्रकार की हत्या में आरोपित रहा है. इसके अलावा कई अन्‍य मामलों में भी आरोपित है. उस पर पहले भी हमले हुए हैं. इसका बेटा मेराज और उसकी पत्नी दानापुर कोर्ट में पुलिसकर्मी की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद है.

मेराज पर आरोप है कि उसने पिता पर कई बार हमले कराए. वहीं, आज की घटना के दौरान गोलियों की आवाज सुनकर आसपास गांव मोहल्ले के लोग वहां पहुंचे तब तक अपराधी पिस्तौल लहराते हुए बाइक से भाग निकले. घटना के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. घटना सूचना मिलते ही पटना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए. फुलवारीशरीफ थानेदार ने बताया कि यह जमीनी विवाद का मामला लग रहा है.

Web Title: Patna Akhtar Imam owner Airavat Trust shot murder bullets property worth five crores name elephant

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे