Pathanagthitta Kerala: पत्नी वैष्णवी और मित्र विष्णु को धारदार हथियार से पति बैजू ने काट डाला?, विवाद में घर छोड़कर चली गई थी और दोस्त के घर पर रह...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2025 10:41 IST2025-03-03T10:40:13+5:302025-03-03T10:41:21+5:30

Pathanagthitta Kerala: बैजू ने रविवार रात करीब 11 बजे वैष्णवी का कथित रूप से पीछा करते हुए विष्णु के घर में घुसकर अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

Pathanamthitta Kerala POLICE Wife Vaishnavi friend Vishnu hacked death husband Baiju sharp weapon She left house dispute staying friend's house | Pathanagthitta Kerala: पत्नी वैष्णवी और मित्र विष्णु को धारदार हथियार से पति बैजू ने काट डाला?, विवाद में घर छोड़कर चली गई थी और दोस्त के घर पर रह...

file photo

Highlights वैष्णवी के पति बैजू (32) को अपनी पत्नी और विष्णु के बीच अवैध संबंध होने का संदेह था।विवाद के बाद वैष्णवी अपना घर कथित रूप से छोड़कर चली गई थी और वह विष्णु के घर में रह रही थी।पुलिस ने बताया कि वैष्णवी पर हमला करने के बाद बैजू ने विष्णु पर भी वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Pathanagthitta Kerala:केरल में पथनमथिट्टा जिले के कलंजूर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके मित्र की कथित रूप से धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान वैष्णवी (27) और विष्णु (30) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि वैष्णवी के पति बैजू (32) को अपनी पत्नी और विष्णु के बीच अवैध संबंध होने का संदेह था। उसने बताया कि बैजू ने रविवार रात करीब 11 बजे वैष्णवी का कथित रूप से पीछा करते हुए विष्णु के घर में घुसकर अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

उसने बताया कि घरेलू विवाद के बाद वैष्णवी अपना घर कथित रूप से छोड़कर चली गई थी और वह विष्णु के घर में रह रही थी। पुलिस ने बताया कि वैष्णवी पर हमला करने के बाद बैजू ने विष्णु पर भी वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय विष्णु की मौत हो गई। उसने बताया कि पुलिस ने बैजू को हिरासत में ले लिया है।

Web Title: Pathanamthitta Kerala POLICE Wife Vaishnavi friend Vishnu hacked death husband Baiju sharp weapon She left house dispute staying friend's house

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे