कर्नाटक में डॉक्टर की आत्महत्या के मामले की जांच का आदेश

By भाषा | Published: August 21, 2020 05:01 PM2020-08-21T17:01:04+5:302020-08-21T17:01:04+5:30

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारी एस आर नागेन्द्र के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया

Order for investigation of doctor's suicide in Karnataka | कर्नाटक में डॉक्टर की आत्महत्या के मामले की जांच का आदेश

कर्नाटक में डॉक्टर की आत्महत्या के मामले की जांच का आदेश

Highlightsडॉक्टर एस आर नागेन्द्र ने कहा था कि वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किये जाने से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैंउन्होंने बृहस्पतिवार की सुबह मैसुरु जिले के ऐलनहल्ली में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने एक तालुक में कोविड-19 मामलों को संभाल रहे सरकारी चिकित्सक द्वारा कथित तौर पर काम के दबाव की वजह से आत्महत्या किये जाने के मामले की जांच का शुक्रवार को आदेश दिया। उन्होंने मैसूरू जिले के नंजनगुड़ तालुक के स्वास्थ्य अधिकारी एस आर नागेन्द्र के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया ।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ''डॉक्टर एस आर नागेन्द्र ने कहा था कि वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किये जाने से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं। मैंने मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई पता चल सके।'' येदियुरप्पा ने नागेन्द्र की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने बृहस्पतिवार की सुबह मैसुरु जिले के ऐलनहल्ली में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ''आम तौर पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की मौत पर उसके परिवार को 30 लाख रुपये दिये जाते हैं, लेकिन इसे एक विशेष मामला मानते हुए उनके परिवार को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। मैंने उनके परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी फैसला लिया है।'' येदियुरप्पा ने कहा कि जांच सात दिन में पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि के अलावा उनका जो भी बकाया होगा, परिवार को दिया जाएगा। इस बीच, नागेन्द्र और जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी के बीच कथित बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें अधिकारी उन्हें कथित रूप से कोविड-19 की कम जांच करने के लिये डांट रहे हैं।

अधिकारी चिल्लाते हुए नागेन्द्र से कहते हैं, "कितने नमूने लिये गए हैं और आप कितने ले रहे हैं? मजाक समझ लिया है क्या? आप यहां खेलने आए हो? आप रोगियों से खेल रहे हो। अगर एक सप्ताह में आप 25 या 26 (कोविड) जांच कर रहे, तो मैं आपको देख लूंगा। आपको प्रतिदिन 150 लोगों की जांच करनी चाहिये। " इस घटना को लेकर प्रदर्शन के बाद नंजनगुड़ में हालात तनावपूर्ण हैं। 

Web Title: Order for investigation of doctor's suicide in Karnataka

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे