नोएडा के सेक्टर-31 निठारी गांव में रहने वाली एक महिला ने जिला अस्पताल के एक डॉक्टर, मेल स्टाफ समेत कई लोगों पर गैंगरेप करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता महिला का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती दिख रही है कि उसने गैंगरेप की शिकायत पुलिस को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। महिला का ये भी आरोप है कि पुलिस मामले में लापरवाही कर रही है।
नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता महिला अपने परिवार के साथ सेक्टर-31 के निठारी गांव में रहती है। उसके पति की जुलाई महीने में अचानक तबीयत खराब हो गई थी। वह पति को लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी। जांच में वहां उसको पता चला कि उसके पति के पेट में पथरी में है। अस्पताल में उसकी दोस्ती मेल स्टाफ नर्स हुई।
महिला का आरोप है कि दोस्ती का फायदा उठाकर मेल स्टाफ ने एक डॉक्टर सहित कई अन्य लोगों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। पीड़िता के मुताबिक उसने लोकल पुलिस में शिकायत दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट में अर्जी दायर करके केस दर्ज कराने की मांग की है।