नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर इलाका निवासी एक किशोरी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी और उसकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि 20 जून को कस्बा सूरजपुर निवासी एक किशोरी ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उसने अपने प्रेमी कमल तथा परिजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था, और उसे अपनी आत्महत्या का कारण बताया था। पुलिस ने आरोपी कमल तथा उसकी मां सुनीता को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
जींद : बहु के साथ बलात्कार के आरोप में ससुर गिरफ्तार
जींद जिले के जुलाना में एक महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने उसके ससुर को गिरफ्तार किया है। कैथल जिला निवासी एक महिला ने 15 जून को पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि शादी के बाद से ही उसका ससुर राजबीर उसके साथ अश्लील हरकतें करता रहता था और अप्रैल 2021 से लगातार उसके साथ बलात्कार कर रहा है।
शिकायत के अनुसार, महिला ने जब इसकी शिकायत अपने पति और सास से की तो उन्होंने उसे चुप रहने को कहा और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। जुलाना थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति सुनील, ससुर राजबीर और सास के खिलाफ मारपीट करने, बलात्कार, अश्लील हरकत करने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी राजबीर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।