उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और सूरजपुर पुलिस ने एक इनामी बदमाश को एनकाउंटर में घायल कर दिया। बदमाश की पहचान मनोज के रूप में हुई है। इसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम था।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस रणविजय सिंह ने बताया, 'एसटीएफ अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मनोज अपने घर पर है। हालांकि जैसे ही अधिकारी पहुंचे वह वहां से भाग गया। इसके बाद एसटीएफ के अधिकारियों और सूरजपुर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए सभी संभावित जगहों पर तलाशी शुरू की।'
उन्होंने आगे बताया, 'इसके कुछ देर बाद पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चालक को रोकने की कोशिश की लोकिन उसने गोली चला दी। इसके बाद उसकी पहचान मनोज के रूप में हुई। वह पुलिस के एनकांउटर में घायल हो गया और पुलिस उसे तुरंत अस्पताल ले गई।' आरोपी के खिलाफ पहले भी हत्या, अपहरण और डकैती के तहत मामले दर्ज हैं।