नोएडाः बीपीओ कर्मी ने कमरे में पंखे से लटककर दी जान, जानिए कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 24, 2021 03:31 PM2021-06-24T15:31:51+5:302021-06-24T15:33:37+5:30

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के नयाबास गांव निवासी दीपक अवाना के मकान में किराए पर मनीष मणि त्रिपाठी (30) रहते थे।

Noida BPO worker hanged himself from the ceiling fan room uttar pradesh case | नोएडाः बीपीओ कर्मी ने कमरे में पंखे से लटककर दी जान, जानिए कारण

अज्ञात कारणों से कमरे में पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

Highlightsमौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नोएडाः नोएडा में थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 15 में रहने वाले एक बीपीओकर्मी ने अपने कमरे में पंखे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के नयाबास गांव निवासी दीपक अवाना के मकान में किराए पर मनीष मणि त्रिपाठी (30) रहते थे।

मनीष सेक्टर 62 स्थित एक बीपीओ कंपनी में काम करते थे। उन्होंने अज्ञात कारणों से कमरे में पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि कमरे से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने बुधवार रात को पुलिस को सूचित किया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

नोएडा में एक मकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित एक मकान में बुधवार रात आग लग गई। हालांकि उस वक्त मकान में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात सेक्टर-100 के सी- ब्लॉक में स्थित एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।

उन्होंने बताया कि आग की सूचना पाकर दमकल के तीन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया और काफी मशक़्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना के समय मकान में कोई नहीं था और जांच में यह बात सामने आई है कि वहां कारोबारी गतिविधियां चल रही थी।

Web Title: Noida BPO worker hanged himself from the ceiling fan room uttar pradesh case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे