2 घंटे ‘डे-केयर’ में रहती थी 15 माह की बच्ची, मां ने घर लाया तो उड़े होश, थप्पड़ से पीटा और जांघों पर काटने के निशान, सेंटर प्रमुख और सहायिका पर केस, सीसीटीवी फुटेज देखी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2025 19:24 IST2025-08-08T19:22:28+5:302025-08-08T19:24:03+5:30

शिकायतकर्ता के अनुसा ‘डे-केयर’ की सीसीटीवी फुटेज देखी जिसमें ‘सहायिका सोनाली बच्ची को थप्पड़ मारते, जमीन पर गिराते, प्लास्टिक के बैग से पीटते और फिर बच्ची की दोनों जांघों पर काटते’ दिख रही है।

Noida 15 month old girl day care 2 hours mother shocked home beaten slap bite marks thighs case filed against head center assistant CCTV footage seen | 2 घंटे ‘डे-केयर’ में रहती थी 15 माह की बच्ची, मां ने घर लाया तो उड़े होश, थप्पड़ से पीटा और जांघों पर काटने के निशान, सेंटर प्रमुख और सहायिका पर केस, सीसीटीवी फुटेज देखी

सांकेतिक फोटो

Highlightsसोमवार को जब मोनिका अपनी बेटी को वहां से लाई तो वह लगातार रो रही थी।शिकायतकर्ता के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उसे धमकी भी दी।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में 15 माह की बच्ची को पीटने और उसकी जांघ पर काटने के आरोप में एक ‘डे-केयर सेंटर’ प्रमुख और एक सहायिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्ची की मां मोनिका ने इस घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी के अनुसार, बच्ची दो घंटे के लिए ‘डे-केयर’ में रहती थी लेकिन सोमवार को जब मोनिका अपनी बेटी को वहां से लाई तो वह लगातार रो रही थी।

शिकायतकर्ता के अनुसार, जब उसने बच्ची के कपड़े बदले तो उसे उसकी जांघों पर काटने के निशान दिखे। प्राथमिकी में कहा गया कि मोनिका अपनी बच्ची को चिकित्सक के पास लेकर गईं जिसने पुष्टि की कि घाव दांत से काटे जाने की वजह से हुए हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, इसके बाद उसने ‘डे-केयर’ की सीसीटीवी फुटेज देखी जिसमें ‘‘सहायिका सोनाली बच्ची को थप्पड़ मारते, उसे जमीन पर गिराते, उसे प्लास्टिक के बैग से पीटते और फिर बच्ची की दोनों जांघों पर काटते’’ दिख रही है।

प्राथमिकी के अनुसार, मोनिका ने जब इसकी शिकायत ‘डे-केयर’ प्रमुख चारू से की तो उसने शिकायतकर्ता के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उसे धमकी भी दी। मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Web Title: Noida 15 month old girl day care 2 hours mother shocked home beaten slap bite marks thighs case filed against head center assistant CCTV footage seen

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे