40 साल पुराने हत्याकांड में 93 वर्षीय बुजुर्ग ने उम्र कैद की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

By भाषा | Updated: June 15, 2018 20:34 IST2018-06-15T20:34:23+5:302018-06-15T20:34:23+5:30

याचिका दायर करने वाले वकील यदुनंदन बंसल और अमित कुमार ने कहा कि याचिकाकर्ता कई बीमारियों से ग्रस्त है और वह अपने शरीर के दाहिने अंगों को हिलाने डुलाने में असमर्थ है।

New delhi 93 year old man Petition filed Supreme Court against life sentence 1978 murder case | 40 साल पुराने हत्याकांड में 93 वर्षीय बुजुर्ग ने उम्र कैद की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

40 साल पुराने हत्याकांड में 93 वर्षीय बुजुर्ग ने उम्र कैद की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

नयी दिल्ली , 15 जून: चालीस साल पुराने हत्याकांड में 93 साल के वयोवृद्ध व्यक्ति ने उम्र कैद की सजा को चुनौती देते हुये उच्चतम न्यायालय में आज याचिका दायर की। न्यायमूर्ति उदय यू ललित और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की अवकाश कालीन पीठ के समक्ष इस मामले पर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध करते हुये इसका उल्लेख किया गया।

पीठ ने याचिकाकर्ता रोहतास से कहा , ‘‘ अवकाश कालीन अगली पीठ के समक्ष 18 जून को इसका उल्लेख किया जाये। ’’याचिकाकर्ता ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ यह याचिका दायर की है।

याचिका दायर करने वाले वकील यदुनंदन बंसल और अमित कुमार ने कहा कि याचिकाकर्ता कई बीमारियों से ग्रस्त है और वह अपने शरीर के दाहिने अंगों को हिलाने डुलाने में असमर्थ है।

जज पर रेप का आरोप, पीड़िता बोली- सगाई की, मांग भरी फिर संबंध बनाया और अब कर रहा है दूसरी शादी

उच्च न्यायालय ने अपने 12 फरवरी के फैसले में रोहतास और दो अन्य की अपील खारिज कर दी थी। इन सभी को 1983 में निचली अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनायी थी।

पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में 29 सितंबर , 1978 में खेत में फसल कटाई को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था जिसमें कुछ व्यक्ति जख्मी हो गये थे।

पुलिस का दावा था कि भूमि विवाद को लेकर हुये इस झगड़े में रोहतास ने दूसरे लोगों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के लोगों की पिटाई की थी। इस घटना में बुरी तरह जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: New delhi 93 year old man Petition filed Supreme Court against life sentence 1978 murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे