नई दिल्लीः 19 वर्षीय विकास ने चाकू घोंपकर मनीष को मार डाला और हिमांशु को किया घायल, आखिर कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2024 17:38 IST2024-11-20T17:37:08+5:302024-11-20T17:38:04+5:30

​​​​​New Delhi: पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) अभिषेक धानिया के अनुसार इलाके में झगड़े और चाकूबाजी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौर्या एन्क्लेव पहुंची।

New Delhi 19 year old Vikas killed Manish and injured Himanshu by stabbing him ultimate reason police murder case | नई दिल्लीः 19 वर्षीय विकास ने चाकू घोंपकर मनीष को मार डाला और हिमांशु को किया घायल, आखिर कारण

सांकेतिक फोटो

Highlightsमनीष और हिमांशु को घायल अवस्था में पड़े पाया। मनीष के पेट में चाकू के कई वार होने के कारण मौत हो गई।भगवान महावीर अस्पताल ले जाया गया

New Delhi: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या करने और दूसरे को घायल करने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। संदेह है कि उसने बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार को मौर्या एन्क्लेव में हुई जब मनीष और हिमांशु को विकास ने कथित तौर पर चाकू मार दिया। विकास को उनमें से एक ने धमकाया था। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) अभिषेक धानिया के अनुसार इलाके में झगड़े और चाकूबाजी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौर्या एन्क्लेव पहुंची।

वहां मनीष और हिमांशु को घायल अवस्था में पड़े पाया। उन्होंने बताया कि उन्हें भगवान महावीर अस्पताल ले जाया गया, जहां मनीष के पेट में चाकू के कई वार होने के कारण उसकी मौत हो गई, जबकि हिमांशु की पीठ पर गंभीर चोटें आईं। उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। धानिया ने कहा, "पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और सबूतों के आधार पर संभावित ठिकानों पर छापे मारे।

जिसके बाद पीतमपुरा निवासी विकास को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।" डीसीपी के मुताबिक, विकास ने पुलिस को बताया कि मनीष ने उसे धमकाया और अपमानित किया था, इसलिए उसने गुस्से में आकर जवाबी कार्रवाई की। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

Web Title: New Delhi 19 year old Vikas killed Manish and injured Himanshu by stabbing him ultimate reason police murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे