एक ही परिवार के 7 की मौत, रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे अस्पताल, बालू से भरे ट्रक ने कार को उड़ाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 17, 2025 17:15 IST2025-09-17T17:15:08+5:302025-09-17T17:15:50+5:30

नेल्लोर जिले के संगम मंडल के पास बालू से भरे ट्रक के कार को टक्कर मारने से 15 वर्षीय लड़की समेत एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।

Nellore 7 members family killed their way hospital meet relatives truck loaded sand rammed their car | एक ही परिवार के 7 की मौत, रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे अस्पताल, बालू से भरे ट्रक ने कार को उड़ाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है। वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया।सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की अपील की।

संगमः नेल्लोर जिले में बुधवार को एक बालू से भरे ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा संगम मंडल के पास उस समय हुआ जब सामने से आ रहा ट्रक कार से टकरा गया। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक नेल्लोर शहर के रहने वाले थे और आत्मकुर सरकारी अस्पताल अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “नेल्लोर जिले के संगम मंडल के पास बालू से भरे ट्रक के कार को टक्कर मारने से 15 वर्षीय लड़की समेत एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।”

उन्होंने कहा कि ट्रक चालक हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया।

रेड्डी ने वाईएसआरसीपी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह हादसा मुझे बेहद विचलित कर गया और मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।’’ उन्होंने अधिकारियों से भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की अपील की।

Web Title: Nellore 7 members family killed their way hospital meet relatives truck loaded sand rammed their car

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे