नासिकः मेरी बेटी को भगाया?, पिता-पुत्र ने पड़ोसी गुलाब रामचंद्र वाघमारे की धारदार हथियार से हत्या, मृतक का सिर लेकर नानाशी पुलिस चौकी पहुंचे, लो जी काम तमाम...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2025 17:55 IST2025-01-02T15:56:55+5:302025-01-02T17:55:22+5:30

सुरेश बोके (40) और बेटे ने पड़ोसी गुलाब रामचंद्र वाघमारे (35) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतक का सिर और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार लेकर नानाशी पुलिस चौकी पहुंच गए।

Nashik My daughter chased away Father son murder neighbor Gulab Ramchandra Waghmare sharp weapon took head deceased Nanashi police station work done | नासिकः मेरी बेटी को भगाया?, पिता-पुत्र ने पड़ोसी गुलाब रामचंद्र वाघमारे की धारदार हथियार से हत्या, मृतक का सिर लेकर नानाशी पुलिस चौकी पहुंचे, लो जी काम तमाम...

file photo

Highlightsआरोपी पिता-पुत्र के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और उनकी कार में आग लगा दी।राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के कर्मियों को भी गांव में तैनात किया गया है।हत्यारे और वाघमारे दोनों पड़ोसी थे और दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद था।

नासिकःमहाराष्ट्र के नासिक जिले में एक व्यक्ति और उसके बेटे ने अपने पड़ोसी की कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में मृतक का कटा हुआ सिर लेकर स्थानीय पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह डिंडोरी तालुका के नानाशी गांव में हुई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति के बेटे की उम्र की पुष्टि अभी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सुरेश बोके (40) और उसके बेटे ने अपने पड़ोसी गुलाब रामचंद्र वाघमारे (35) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद वे मृतक का सिर और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार लेकर नानाशी पुलिस चौकी पहुंच गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों को जब घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने आरोपी पिता-पुत्र के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और उनकी कार में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। सुरक्षा कारणों से स्थानीय पुलिस के साथ-साथ आस-पास के थानों के पुलिसकर्मियों और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के कर्मियों को भी गांव में तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा, "प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्यारे और वाघमारे दोनों पड़ोसी थे और दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद था। उन्होंने 31 दिसंबर को एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अगले दिन बोके और उसके बेटे ने अपनी (बोके की) बेटी को भागने में मदद करने के संदेह में वाघमारे की हत्या कर दी।" पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाघमारे की पत्नी मीनाबाई (34) की शिकायत के आधार पर बुधवार रात पेठ पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया, "बोके को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके बेटे को हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा कारणों से दोनों को डिंडोरी पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्हें बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जायेगा। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति अब नियंत्रण में है।"

Web Title: Nashik My daughter chased away Father son murder neighbor Gulab Ramchandra Waghmare sharp weapon took head deceased Nanashi police station work done

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे