नागपुर की बीजेपी कार्यकर्ता सना खान की हत्या, पार्टनर अमित साहू ने कबूला गुनाह, 2 अगस्त से थी लापता

By फहीम ख़ान | Updated: August 11, 2023 21:19 IST2023-08-11T21:18:07+5:302023-08-11T21:19:42+5:30

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बिजनेस पार्टनर अमित साहू ने सना की हत्या की बात कबूल कर ली है. सना भाजपा के अल्पसंख्यक सेल की पदाधिकारी थीं. सना खान अपने बिजनेस पार्टनर अमित साहू से मिलने जबलपुर गई थीं.

Nagpur's BJP worker Sana Khan murdered partner Amit Sahu confessed crime was missing since August 2 jabalpur mp police | नागपुर की बीजेपी कार्यकर्ता सना खान की हत्या, पार्टनर अमित साहू ने कबूला गुनाह, 2 अगस्त से थी लापता

file photo

Highlightsदो दिन तक सना से कोई भी संपर्क न होने पर उनकी मां ने नागपुर के मानकापुर पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी थी. मानकापुर पुलिस की एक टीम जबलपुर पहुंची थी और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सना की तलाश कर रही थी. गुरुवार को मानकापुर पुलिस ने सना के अपहरण का मामला दर्ज किया था. 

नागपुरःमध्य प्रदेश के जबलपुर से लापता हुई नागपुर की बीजेपी की महिला नेता सना खान की हत्या कर दी गई है. सना खान की हत्या उनके बिजनेस पार्टनर अमित साहू द्वारा ही किए जाने का खुलासा आज हुआ है. मानकापुर पुलिस ने आरोपी अमित साहू को गिरफ्तार कर लिया है.

 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बिजनेस पार्टनर अमित साहू ने सना की हत्या की बात कबूल कर ली है. सना भाजपा के अल्पसंख्यक सेल की पदाधिकारी थीं. सना खान अपने बिजनेस पार्टनर अमित साहू से मिलने जबलपुर गई थीं और अचानक से लापता हो गई. दो दिन तक सना से कोई भी संपर्क न होने पर उनकी मां ने नागपुर के मानकापुर पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी थी.

सना की आखिरी लोकेशन भी जबलपुर में ही मिली थी. इसके बाद मानकापुर पुलिस की एक टीम जबलपुर पहुंची थी और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सना की तलाश कर रही थी. इसी बीच गुरुवार को मानकापुर पुलिस ने सना के अपहरण का मामला दर्ज किया था. 

ढाबा संचालक है आरोपी अमित 

जानकारी के मुताबिक, सना की हत्या का आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू जबलपुर में ही ढ़ाबा चलाता है और एक आपराधिक प्रवृत्ति का शख्स है. उसके ऊपर पहले से ही हत्या समेत शराब तस्करी के मामले भी दर्ज हैं.  जानकारी के अनुसार, साहू ने एक माह पहले ही महिला नेता सना खान को जान से मारने की धमकी भी दी थी. सना 1 अगस्त को जबलपुर गई थीं और अचानक से लापता हो गई.

आरोपी ने कबूला गुनाह

पुलिस के अनुसार, सभी इनपुट लेने के बाद नागपुर पुलिस और नागपुर की क्राइम ब्रांच की टीम जबलपुर गई और अमित साहू को गिरफ्तार किया. अमित ने कबूल किया है कि उसने 2 तारीख को ही सना खान की हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया था.  पुलिस ने आरोपी की सहायता करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य साथी की तलाश जारी है. 

उधर जबलपुर पुलिस ने आज नागपुर की भाजपा नेता सना खान की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि सना खान की हत्या उसके पति अमित साहू ने उसके सिर पर डंडा मार कर की थी. हत्या घर पर ही की थी और रात को शव को ले जाकर हिरन नदी में बहा दिया था.

पुलिस ने बताया कि नागपुर पुलिस भी उनके साथ थी और दोनों प्रदेशों की पुलिस मिलकर इस हत्याकांड को सुलझाने में लगी हुई थी. आगे की कार्यवाही विधिवत करके शव को रिकवर करने की कोशिश की जाएगी.

Web Title: Nagpur's BJP worker Sana Khan murdered partner Amit Sahu confessed crime was missing since August 2 jabalpur mp police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे