दो नाबालिगों का अपहरण, परिजनों को झांसा देकर भगाने का संदेह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 28, 2021 08:19 PM2021-03-28T20:19:10+5:302021-03-28T20:20:15+5:30

नागपुर का मामलाः गुरुवार की शाम सीताबर्डी के मानस चौक से 17 वर्षीय पहली नाबालिग ने अपनी बड़ी बहन को फोन पर बस नहीं मिलने से देरी होने की जानकारी दी थी.

nagpur police Two 17 year old minor girls Kidnapping suspected of fleeing family members | दो नाबालिगों का अपहरण, परिजनों को झांसा देकर भगाने का संदेह

पुलिस ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अज्ञात आरपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपरिजनों को नाबालिग को झांसा देकर भगाने का संदेह है. कलमना से शनिवार की दोपहर 2.30 बजे 17 वर्षीय नाबालिग घर पर जानकारी दिए बिना कहीं चली गई. काफी खोज करने पर भी पता नहीं चला है.

नागपुरः शहर के सीताबर्डी व कलमना इलाके से दो 17 वर्षीय नाबालिग लड़कियां लापता हो गईं.

गुरुवार की शाम सीताबर्डी के मानस चौक से 17 वर्षीय पहली नाबालिग ने अपनी बड़ी बहन को फोन पर बस नहीं मिलने से देरी होने की जानकारी दी थी. इसके बाद से घर नहीं लौटी है. परिजनों को नाबालिग को झांसा देकर भगाने का संदेह है.

दूसरे मामले में कलमना से शनिवार की दोपहर 2.30 बजे 17 वर्षीय नाबालिग घर पर जानकारी दिए बिना कहीं चली गई. उसकी काफी खोज करने पर भी पता नहीं चला है. फरियादी परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अज्ञात आरपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

दो युवकों ने फांसी लगाकर जान दी

बेला स्थानीय थाने की हद में शनिवार 27 मार्च को अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने फांसी लगाकर जान दे दी. पहली घटना एक कारखाने के क्वार्टर में सुबह 5:30 बजे उजागर हुई. मृतक योगेश शिवाजी लांडे (31) है. वह पारस, जि. अकोला का मूलनिवासी था.

दूसरी घटना सुबह 6:30 बजे पिपरा परिसर में सामने आई. मृतक मंगेश गणपतराव घोड़मारे (30) है. वह शेगांव, तह. वरोरा का रहने वाला था. उसका शव किशोर कारमोरे (41) के खेत में फंदे पर लटका पाया गया. दोनों घटनाओं में बेला पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. हवलदार गणेश पाल और अजय चौधरी जांच कर रहे हैं.

शेयर में निवेश का झांसा देकर 1 लाख की धोखाधड़ी

जूनी कामठी इलाके के प्लॉट डेवलपर्स ने शेयर में निवेश कर ज्यादा कमाई का झांसा देकर एक निवेशक से 1 लाख रुपए की ठगी की है. आरोपी स्वागत नगर निवासी मो. इरशाद रहमान सिद्दीकी (35) है. फरियादी मो. मुस्ताक अहमद (30) है. आरोपी मो. इरशाद का प्लॉट बिक्री का व्यवसाय है. उसने जनवरी 2017 में मो. मुस्ताक को शेयर खरीद कर 3 साल में ज्यादा कमाई होने का झांसा दिया था.

इसके चलते मो. मुस्ताक ने 13 जनवरी 2017 को मो. इरशाद से 1 लाख रुपए के शेयर खरीदे थे. तीन साल की अवधि पूरी होने पर मुस्ताक ने 3 लाख 40 हजार रुपए की मांग की. लेकिन आरोपी टालमटोल करने लगा. कुछ दिनों बाद आरोपी ने मुस्ताक को चेक दिया परंतु चेक बाउंस हो गया.

इसके बाद उससे दोबारा पैसे वापस मांगने पर आरोपी गालियां देकर धमकाने लगा. फरियादी की शिकायत पर जूनी कामठी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Web Title: nagpur police Two 17 year old minor girls Kidnapping suspected of fleeing family members

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे