शादी के नाम पर युवती से गैंग रेप, 1.60 लाख रुपए में बेचा, जलगांव से मुक्त कराई गई पीड़िता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 23, 2021 20:31 IST2021-03-23T20:30:11+5:302021-03-23T20:31:23+5:30

नागपुर का मामलाः युवती का शोषण करनेवाले युवक, उसके पिता और भाई के खिलाफ जलगांव पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है.

nagpur Gang rape girl marriage sold for 1-60 lakh rupees victim freed from Jalgaon crime police | शादी के नाम पर युवती से गैंग रेप, 1.60 लाख रुपए में बेचा, जलगांव से मुक्त कराई गई पीड़िता

3 फरवरी को एक धार्मिक स्थल पर कथित शादी करने के बाद युवती के परिजन नागपुर लौट आए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयुवती के माता-पिता को बेटी की अच्छे परिवार में शादी कराने का झांसा दिया.वर पक्ष द्वारा शादी का खर्च वहन किए जाने का बताकर तत्काल हामी भरने को कहा.चचेरी मौसी, उसके तीन-चार साथी युवती और उसके परिजनों को जलगांव के नेवती, पारोडा ले गए.

नागपुरः गरीब युवती को शादी का झांसा देकर 1.60 लाख रुपए में बेचकर यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है.

युवती का शोषण करनेवाले युवक, उसके पिता और भाई के खिलाफ जलगांव पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है. 22 वर्षीय युवती के पिता मजदूरी करते हैं. उसकी चचेरी मौसी तुमसर, भंडारा में रहती है. उसने युवती के माता-पिता को बेटी की अच्छे परिवार में शादी कराने का झांसा दिया. वर पक्ष द्वारा शादी का खर्च वहन किए जाने का बताकर तत्काल हामी भरने को कहा.

चचेरी मौसी, उसके तीन-चार साथी युवती और उसके परिजनों को जलगांव के नेवती, पारोडा ले गए. वहां के जगदीश पाटिल से शादी कराने का बताया. जगदीश की काफी खेती होने का बताते हुए तत्काल शादी करने को कहा. गरीबी और दो बेटियों की जिम्मेदारी होने से युवती के माता-पिता तैयार हो गए. वहां 3 फरवरी को एक धार्मिक स्थल पर कथित शादी करने के बाद युवती के परिजन नागपुर लौट आए.

15 दिन बाद युवती के माता-पिता बेटी को लेने के लिए जानेवाले थे. इसके पहले 17 मार्च को जगदीश के भाई पंकज ने युवती के पिता को फोन कर 1.60 लाख रुपए लेकर आने को कहा. उसने चचेरी मौसी तथा उसके साथियों द्वारा 1.60 लाख रुपए में युवती की बिक्री किए जाने का बताया.

युवती के परिजन इसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए तुमसर थाने गए. तुमसर पुलिस ने मौसी और उसके साथियों को बुलाकर युवती के परिजनों को वहां से भगा दिया. 18 फरवरी को युवती ने किसी तरह पिता को फोन किया. उसने जगदीश के साथ उसके पिता और भाई द्वारा भी यौन शोषण किए जाने का बताया. जिसके बाद परिजन सामाजिक कार्यकर्ता उमेश प्रधान के साथ जलगांव पहुंचे.

उन्हें युवती को बंधक बनाए जाने का पता चला. युवती का शोषण करके अमानवीय यातनाएं दी जा रही थी. जिसके बाद परिजनों ने पारोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस और स्थानीय लोग आरोपियों के पक्ष में खड़े हो गए. परिजन और उमेश प्रधान के दबाव बनाने पर 4 मार्च को पारोडा पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

परिजनों ने चचेरी मौसी और उसके साथियों के खिलाफ युवती की बिक्री करने का मामला दर्ज करने की मांग की है. पारडी में कई गरीब परिवार की युवतियों की इस तरह से बिक्री किए जाने का पता चला है. इस प्रकरण में तुमसर पुलिस ने भी गंभीर लापरवाही बरती है. उसके अधिकारी-कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है. विश्वकर्मा समाज एकता महासंघ ने पारडी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.

Web Title: nagpur Gang rape girl marriage sold for 1-60 lakh rupees victim freed from Jalgaon crime police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे