प्रेमी की मदद से पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 13, 2021 04:45 PM2021-02-13T16:45:00+5:302021-02-13T16:45:54+5:30

मृतक ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल के पास दंतेश्वर नगर निवासी शेखर बब्बू कनोजिया (47) है. आरोपियों में शेखर की पत्नी सरिता कनोजिया (37) और पंकज चंद्रकांत कडू (25 वर्ष, सोनेगांव, जूनी बस्ती) शामिल है.

nagpur crime case Wife stabs husband death help lover police arrested | प्रेमी की मदद से पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा, जानें मामला

पत्नी सरिता और पंकज द्वारा मिलकर शेखर के सिर पर हमला कर जान से मारने का खुलासा हुआ.

Highlightsशेखर की पत्नी सरिता अपने पति से अलग शारदानगर में रहने लगी थी. सूचना मिलने पर एमआईडीसी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.जांच में पुलिस को शेखर की पत्नी सरिता और पंकज के बीच प्रेम संबंध होने का पता चला.

नागपुरः एमआईडीसी के शारदानगर में पत्नी ने अनैतिक प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे पति को प्रेमी की मदद से मौत के घाट उतार दिया.

मृतक ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल के पास दंतेश्वर नगर निवासी शेखर बब्बू कनोजिया (47) है. आरोपियों में शेखर की पत्नी सरिता कनोजिया (37) और पंकज चंद्रकांत कडू (25 वर्ष, सोनेगांव, जूनी बस्ती) का समावेश है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखर की पत्नी सरिता अपने पति से अलग शारदानगर में रहने लगी थी.

इसके चलते शेखर अपनी पत्नी से मिलने के लिए शारदा नगर गया था. वहां सोमवार 8 फरवरी को सुबह 6 बजे शेखर मृतावस्था में मिला था. सूचना मिलने पर एमआईडीसी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पोस्टमार्टम में शेखर के सिर और शरीर पर जख्म होने का पता चला था जिसके बाद जांच में पुलिस को शेखर की पत्नी सरिता और पंकज के बीच प्रेम संबंध होने का पता चला.

इस जांच में रविवार की देर रात आरोपी पत्नी सरिता और पंकज द्वारा मिलकर शेखर के सिर पर हमला कर जान से मारने का खुलासा हुआ. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

मालिश वाला तेल पीने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत

ठाणे जिले के डोंबिवली में मालिश वाला तेल पीने के बाद तीन वर्ष के बच्चे की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सात फरवरी को अब्दिक मोहन सिंह चव्हाण ने बदलापुर में अपने नानी के घर एक कोल्डड्रिंक की बोतल देखी, जिसमें मालिश का तेल रखा था. अब्दिक ने वह तेल पी लिया. उन्होंने बताया, ''उसे अस्पताल ले जाया गया जहां आठ फरवरी को उसकी मौत हो गई. मालिश के तेल में भीमसेन कपूर, पुदीना, अजवायन आदि वस्तुएं मिली थीं.''

Web Title: nagpur crime case Wife stabs husband death help lover police arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे