मुजफ्फरपुरः पीएम मोदी और यूपी सीएम आदित्यनाथ के आधार कार्ड से छेड़छाड़, गुजरात पुलिस टीम ने बिहार से शख्स को किया अरेस्ट, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 26, 2023 17:41 IST2023-07-26T17:39:59+5:302023-07-26T17:41:11+5:30

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार के अनुसार, आरोपी अर्पणा दुबे उर्फ मदन कुमार को जिले के सादातपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया।

Muzaffarpur Tampering Aadhaar card of PM Narendra Modi and UP CM Yogi Adityanath Gujarat police team arrested person from Bihar know | मुजफ्फरपुरः पीएम मोदी और यूपी सीएम आदित्यनाथ के आधार कार्ड से छेड़छाड़, गुजरात पुलिस टीम ने बिहार से शख्स को किया अरेस्ट, जानें

सांकेतिक फोटो

Highlightsसादातपुर इलाके के एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था।वेबसाइट पर आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ करने के प्रयास किए जाने की जानकारी मिली थी।स्थानीय पुलिस की मदद से गुजरात पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

मुजफ्फरपुरः गुजरात की एक पुलिस टीम ने बुधवार को उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड से कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार के अनुसार, आरोपी अर्पणा दुबे उर्फ मदन कुमार को जिले के सादातपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने कहा, ‘‘आरोपी जिले के गरीबा गांव का रहने वाला है। वह कांटी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सादातपुर इलाके के एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था।’’

उन्होंने बताया, ‘‘वेबसाइट पर आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ करने के प्रयास किए जाने की जानकारी मिली थी और आईपी एड्रेस आरोपी का निकला’’ जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से गुजरात पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

एसएसपी ने कहा, ‘‘बताया जा रहा है कि आरोपी के मोबाइल फोन में साइबर अपराध के सबूत हैं।’’ मुजफ्फरपुर पुलिस के प्रमुख ने कहा, गुजरात से आई पुलिस टीम दुबे को आगे की जांच और कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई है। 

Web Title: Muzaffarpur Tampering Aadhaar card of PM Narendra Modi and UP CM Yogi Adityanath Gujarat police team arrested person from Bihar know

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे