मुजफ्फरपुरः राम जानकी मठ के महंत कौशल किशोर दास मृत मिले?, हत्या की आशंका
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2025 18:06 IST2025-08-03T18:05:22+5:302025-08-03T18:06:04+5:30
Muzaffarpur: महंत का शव उनके घर के पास बहादुरपुर इलाके में एक नदी के किनारे मिला, जो मीनापुर-पानापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

सांकेतिक फोटो
Muzaffarpur:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित राम जानकी मठ के महंत रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस को आशंका है कि महंत की हत्या की गई है। मृत महंत की पहचान कौशल किशोर दास के रूप में हुई है। मुजफ्फरपुर (पूर्व) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शहरयार अख्तर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महंत का शव उनके घर के पास बहादुरपुर इलाके में एक नदी के किनारे मिला, जो मीनापुर-पानापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।’’
उन्होंने कहा, "महंत के परिवार के सदस्यों ने पहले पुलिस को सूचित किया था कि वह आज सुबह से लापता हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।" एएसपी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। जांचकर्ताओं की सहायता के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को नियुक्त किया गया है।