लाइव न्यूज़ :

मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर के कारणों का हुआ खुलासा, पुलिस ने बताया क्यों RSS कार्यकर्ता की परिवार समेत की गई थी हत्या 

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 15, 2019 14:06 IST

बंधु प्रकाश पाल (35), उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी और उनके आठ वर्षीय बेटे अंगन के शव आठ अक्टूबर को मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में उनके घर में खून से लथपथ मिले थे।

Open in App
ठळक मुद्देमुर्शिदाबाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस सिलसिले में शाहपुर बरला गांव के एक युवक उत्पल बेहरा को गिरफ्तार किया गया है जिसे मुख्य अभियुक्त माना जा रहा है।मुर्शिदाबाद के एएसपी मुकेश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''बंधु प्रकाश पाल प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने के साथ ही कई तरह की बीमा कंपनियों के साथ काम करते थे।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दावा किया है कि RSS कार्यकर्ता की परिवार सहित हत्या पैसों के लिए की गई थी। इसके पीछे कोई भी जनीतिक या धार्मिक रंजिश नहीं थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी का गिरफ्तार आज (15 अक्टूबर ) किया है। मुर्शिदाबाद जिले में RSS कार्यकर्ता व  शिक्षक, उनकी गर्भवती पत्नी और 8 साल के बच्चे की हत्या 9 अक्टूबर को की गई थी। 

पुलिस ने कहा- पैसों के लिए की गई मुर्शिदाबाद में ट्रिपल मर्डर

मुर्शिदाबाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस सिलसिले में शाहपुर बरला गांव के एक युवक उत्पल बेहरा को गिरफ्तार किया गया है जिसे मुख्य अभियुक्त माना जा रहा है। मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने आज यहां बताया कि उत्पल बेहरा को जिले में सागरदीघि के साहापुर इलाके से सुबह गिरफ्तार किया गया। वह पेशे से राजमिस्री है। पुलिस ने बताया कि बेहरा ने दो जीवन बीमा पॉलिसी के लिए पाल को पैसे दिए थे। पुलिस ने कहा, ''हालांकि पाल ने पहली पॉलिसी के लिए रसीद दी थी लेकिन उसने दूसरी पॉलिसी के लिए उसे रसीद नहीं दी। पाल और बेहरा के बीच पिछले कुछ सप्ताह से इस मामले को लेकर विवाद चल रहा था। पाल ने उसका अपमान भी किया था, जिसके बाद बेहरा ने उसकी हत्या करने का फैसला किया।'' पुलिस ने दावा किया कि बेहरा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। 

कई तरह के  बीमा कंपनियों के साथ काम करता था RSS कार्यकर्ता: मुर्शिदाबाद के एएसपी 

मुर्शिदाबाद के एएसपी मुकेश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''बंधु प्रकाश पाल प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने के साथ ही कई तरह की बीमा कंपनियों के साथ काम करते थे। वो एलआइसी, एसबीआई लाइफ, पीएनबी मेट लाइफ की बीमा बेचा करते थे। इसके अलावा वो एक नेटवर्किंग कंपनी ग्रीन क्लोरी से भी जुड़े थे।' उन्होंने कहा, 'बंधु प्रकाश पाल शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड के बिजनेस में भी थेय़ 10 अक्टूबर को रामपुर हाट में स्टॉक गुरु नाम से एक संस्थान भी खोलने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गई।''

जानें मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर के बारे में  

मुर्शिदाबाद के जियागंज इलाके में 8 अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बंधु गोपाल पाल (35), उनकी पत्नी ब्यूटी और उनके बेटे अंगन (8) का शव उन्हीं के घर से बरामद हुआ था। शव घर के आंगन में खून से सने हुए मिले थे। उस दौरान दुर्गा पूजा कार्यक्रम चल रहा था। विजयदशमी के मौके पर स्थानीय लोगों ने जब उन्हें पूजा पंडाल में नहीं देखा तो वे उनके घर गए थे।  स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और खून में लथपथ शव बरामद किए। स्थानीय लोगों के अनुसार पाल का परिवार करीब छह साल से जियागंज में रह रहा था। तीनों को धारदार हथियार से मारा गया है। 

टॅग्स :पश्चिम बंगालआरएसएस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत