मुंबईः स्टेट बैंक में घूसे नकाबपोश लुटेरे, कर्मचारी को मारी गोली और लूट ले गए 2.5 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2021 11:36 IST2021-12-30T11:30:36+5:302021-12-30T11:36:35+5:30

प्रविंद पड़वाल ने बताया कि लूटरों ने बैंक कर्मचारी को गोली मारी और कैशियर से लगभग 2.5 लाख रुपये एकत्र किए और भाग गए। 

mumbai masked robbers shot sbi employee died looted 2.5 lakh rupees | मुंबईः स्टेट बैंक में घूसे नकाबपोश लुटेरे, कर्मचारी को मारी गोली और लूट ले गए 2.5 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

मुंबईः स्टेट बैंक में घूसे नकाबपोश लुटेरे, कर्मचारी को मारी गोली और लूट ले गए 2.5 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

Highlightsघटना बुधवार मुंबई में एसबीआई की दहिसर शाखा में घटित हुईदो नकाबपोश बैंक में दाखिल हुए और कैशियर से 2.5 लाख रुपए लूट ले गए

मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के संविदा कर्मचारी की मुंबई में बैंक की दहिसर शाखा में नकाबपोश लूटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बैंक से 2.5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी देते हुए एसपी प्रविंद पड़वाल ने कहा कि "बैंक की दहिसर शाखा में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद एसबीआई के एक अनुबंध कर्मचारी की मौत हो गई। लूटेरों में से एक ने कर्मचारी पर गोली चला दी।

प्रविंद पड़वाल ने बताया कि लूटरों ने बैंक कर्मचारी को गोली मारी और कैशियर से लगभग 2.5 लाख रुपये एकत्र किए और भाग गए।  उनकी तलाश के लिए कुल आठ टीमों का गठन किया गया है।आगे की जांच जारी है।

एटीएम का सुरक्षा गार्ड, खाना पहुंचाने वाला बनकर पुलिसकर्मियों ने चेन झपटमार को पकड़ा

मुंबई के वी बी नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने एक चेन झपटमार को पकड़ने के लिए एटीएम के सुरक्षा गार्ड और खाना पहुंचाने वाले व्यक्ति का भेष बनाया। आरोपी के विरूद्ध झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कुर्ला में फैसल अली यूसुफ अली शेख (27) ने एक महिला की सोने की चेन झपट ली थी, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए एक टीम बनायी गई और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई।

अधिकारी ने कहा, '' हमने पाया कि झपटमार ने अपनी मोटरसाइकिल एक एटीएम बूथ के पास खड़ी की थी। उसे शक नहीं हो, इसके लिए एक वी बी नगर थाने के एक पुलिसकर्मी ने सुरक्षा गार्ड की वर्दी पहन ली और शेख को पकड़ने के लिए वहीं खड़ा हो गया।'' उन्होंने कहा कि बाद में पता चला कि शेख एलबीएस रोड पर ईरानीवाड़ी में रहता है और इसके बाद एक पुलिसकर्मी खाना पहुंचाने वाला व्यक्ति बनकर इलाके में गया और शेख को गिरफ्तार किया गया।

Web Title: mumbai masked robbers shot sbi employee died looted 2.5 lakh rupees

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे