पुलिस ने वेश्यावृत्ति के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये महिलाओं को खाड़ी देशों में नौकरियों का झांसा देकर कथित तौर पर उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल देते थे।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कमाल शेख (56), टिंकू दिनेश (36) और फरीद शाह (55) के तौर पर हुई है। आरोपियों को सोमवार को एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें दो नवम्बर तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि भादंवि की संबंधित धाराओं सहित अनैतिक देह व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।