'पापा मेरा अपहरण हो गया है, 25 हजार रुपये मांग रहे हैं': ऑनलाइन गेम में 5000 रुपए हारने पर नाबालिग ने खुद रची अपने अपहरण की कहानी

By मुकेश मिश्रा | Updated: June 18, 2024 15:33 IST2024-06-18T15:31:29+5:302024-06-18T15:33:38+5:30

नाबालिग ने बताया कि वह पिता के 5000 रुपये गेम में हार गया था। पिटाई के डर से उसने अपहरण की कहानी रची और रात को पिता को फोन कर कहा कि बोलेरों में पांच लोग उसका अपहरण करके ले जा रहे हैं।

morena news Minor fabricated his own kidnapping story after losing 5000 rupees in an online game | 'पापा मेरा अपहरण हो गया है, 25 हजार रुपये मांग रहे हैं': ऑनलाइन गेम में 5000 रुपए हारने पर नाबालिग ने खुद रची अपने अपहरण की कहानी

'पापा मेरा अपहरण हो गया है, 25 हजार रुपये मांग रहे हैं': ऑनलाइन गेम में 5000 रुपए हारने पर नाबालिग ने खुद रची अपने अपहरण की कहानी

Highlightsपुलिस को मामला संदेहास्पद लगा और नाबालिग का मोबाइल जब्‍त कर जांच कीजांच में पता लगा कि बीते एक साल से विन्जो मोबाइल गेम पर हजारों रुपये का लेनदेन हुआ हैइसके बाद सख्ती से पूछताछ हुई तो नाबालिग ने सारा माजरा पुलिस को बताया

मुरैना: मोबाइल पर चलने वाले ऑनलाइन गेम में 16 साल का नाबालिग हजारों रुपये हार गया। इसके बाद नाबालिग ने खुद के अपहरण की कहानी गढ़ी और पिता से 25 हजार की फिरौती भी मांग ली। पुलिस ने मोबाइल ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन मुरैना रेलवे स्टेशन के आसपास दिखी। पुलिस ने पीछा शुरू किया और रात डेढ़ बजे के करीब नाबालिग को जिला अस्पताल के अंदर से ढूंढ निकाला।

जिला अस्पताल में मिले नाबालिग ने बताया कि उसे बदमाश यहां फेंककर भाग गए हैं। पुलिस को मामला संदेहास्पद लगा और उसका मोबाइल जब्‍त कर जांच की गई तो पता लगा कि बीते एक साल से विन्जो मोबाइल गेम पर हजारों रुपये का लेनदेन हुआ है, एक दिन पहले ही इस गेम में नाबालिग 5000 रुपये हार चुका है।

इसके बाद सख्ती से पूछताछ हुई तो नाबालिग ने बताया कि वह पिता के 5000 रुपये गेम में हार गया था। पिटाई के डर से उसने अपहरण की कहानी रची और रात को पिता को फोन कर कहा कि बोलेरों में पांच लोग उसका अपहरण करके ले जा रहे हैं। पुलिस ने नाबालिग को उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है, लेकिन इस प्रकरण को बाल कल्याण समिति के समक्ष भी पेश किया गया है, जिससे नाबालिग की काउंसलिंग की जा सके।

Web Title: morena news Minor fabricated his own kidnapping story after losing 5000 rupees in an online game

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे