Moradabad UP: प्रधानाचार्या गीता कराल ने तीसरी कक्षा की छात्रा को पीटा?, गंभीर चोट के कारण एक आंख की रोशनी गई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 27, 2025 15:12 IST2025-02-27T15:11:59+5:302025-02-27T15:12:53+5:30

Moradabad UP: प्रधानाचार्या गीता कराल ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि हिमांशी की नजर पहले से ही कमजोर है।

Moradabad UP Principal Geeta Karal beats class 3 student causes serious injury and loss of vision in one eye | Moradabad UP: प्रधानाचार्या गीता कराल ने तीसरी कक्षा की छात्रा को पीटा?, गंभीर चोट के कारण एक आंख की रोशनी गई

सांकेतिक फोटो

Highlightsहिमांशी के चेहरे पर चोट लग गयी जिससे उसकी आंख में सूजन आ गई। स्कूल पहुंचीं और प्रधानाचार्या से चिकित्सा प्रमाण पत्र मांगा।अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया, तो कथित तौर पर उन्हें धमकाया।

Moradabad UP: मुरादाबाद के भोगपुर मिथोनी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्या द्वारा कथित तौर पर पिटाई किए जाने से तीसरी कक्षा की एक छात्रा की एक आंख की रोशनी चली गयी। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित छात्रा हिमांशी को मंगलवार को उसके शिक्षक ने पीटा था। इस दौरान उसकी आंख में गंभीर चोट आई है और वह एक आंख से देख नहीं पा रही है। हिमांशी की मां ज्योति कश्यप ने स्कूल की प्रधानाचार्या गीता कराल के खिलाफ जिलाधिकारी के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में ज्योति ने दावा किया है कि प्रधानाचार्या द्वारा पीटे जाने की वजह से आईं गंभीर चोटों के कारण उनकी बेटी की एक आंख की रोशनी चली गयी है। हालांकि, प्रधानाचार्या गीता कराल ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि हिमांशी की नजर पहले से ही कमजोर है।

उन्होंने बताया "चोट तब लगी जब एक सहपाठी बेनजीर अपना काम पूरा कर रही थी और गलती से उसकी कोहनी से हिमांशी के चेहरे पर चोट लग गयी जिससे उसकी आंख में सूजन आ गई।" कराल का कहना है कि मामला तब और बिगड़ गया जब हिमांशी की मां ज्योति कश्यप उसी दिन स्कूल पहुंचीं और प्रधानाचार्या से चिकित्सा प्रमाण पत्र मांगा।

जब उसका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया, तो उसने कथित तौर पर उन्हें धमकाया। प्रधानाचार्या गीता कराल ने स्पष्ट किया कि उन्हें कोई मेडिकल रिपोर्ट जारी करने का अधिकार नहीं है। इस घटना पर मुरादाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अजीत कुमार ने कहा कि अपर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवम गुप्ता की देखरेख में जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, "जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।" 

Web Title: Moradabad UP Principal Geeta Karal beats class 3 student causes serious injury and loss of vision in one eye

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे