सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने अमित शाह को लिखा पत्र, कहा- केंद्रीय एजेंसी करे हत्या की जांच

By रुस्तम राणा | Published: June 2, 2022 02:59 PM2022-06-02T14:59:26+5:302022-06-02T15:06:22+5:30

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मूसेवाला के परिजनों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर केंद्रीय एजेंसी से हत्या की जांच कराने की मांग की है। 

Moose Wala family writes to Amit Shah seeking probe by central agency in killing | सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने अमित शाह को लिखा पत्र, कहा- केंद्रीय एजेंसी करे हत्या की जांच

सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने अमित शाह को लिखा पत्र, कहा- केंद्रीय एजेंसी करे हत्या की जांच

Highlightsकेंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मूसेवाला के पिता से की मुलाकातपंजाब पुलिस द्वारा गठित SIT कर रही है मूसेवाला हत्याकांड की जांच इस बीच परिवार वालों ने केंद्रीय एजेंसी से हत्या की जांच करने की मांग की

चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी सिंगर मूसेवाला की सरेआम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हत्या के बाद लोगों में गुस्सा और दुख है। इस दुख को झेल रहे मूसेवाला के घरवालों ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर केंद्रीय एजेंसी से हत्या की जांच कराने की मांग की है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मूसेवाला के पिता से मुलाकात के बाद इस बता की जानकारी दी। 

गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या होने के बाद पंजाब सरकार की भी खूब आलोचना हो रही है। आलोचना इस बात पर की जा रही है कि राज्य सरकारा द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती करने के एक दिन बाद ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।  

28 वर्षीय सिद्धू मूसेवाला ने अपनी गायकी से लोगों को दिवाना बनाया था। हालांकि विवादों से भी उनका नाता रहा। उनकी गायकी के प्रशंसक केवल भारत में ही नहीं, बल्कि कनाडा जैसे अन्य देशों में भी हैं। रविवार की शाम को उनके गृह जिले मानसा में उन उस समय हमला हुआ जब वह अपनी कार में थे। सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।

भगवंत मान सरकार ने इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, जो मामले की जांच कर रही है। पंजाब पुलिस की ओर से यह कहा गया है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। इस बीच, मामले में केंद्रीय एजेंसियों से हस्तक्षेप की मांग की गई है।

वहीं कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर इस हत्याकांड की जांच एनआईए या सीबीआई से कराने की मांग की थी। पार्टी प्रतिनिधि मंडल का नेतृ्त्व राज्य ईकाई के अध्यक्ष अमरिंद सिंह राजा वडिंग ने किया। इस प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि किसी को भी राज्य सरकार की जांच पर भरोसा नहीं है।

Web Title: Moose Wala family writes to Amit Shah seeking probe by central agency in killing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे