सेक्स को लेकर पैसा विवाद: लैब तकनीशियन ने की वैज्ञानिक की हत्या

By भाषा | Updated: October 5, 2019 02:47 IST2019-10-05T02:47:54+5:302019-10-05T02:47:54+5:30

पुलिस ने बताया कि एक अक्टूबर को एस. सुरेश कुमार (56) को अपने ही अपार्टमेंट में मृत पाया गया था और उनके सिर पर चोट के निशान थे। वह एनआरएससी में तकनीकी विशेषज्ञ थे। वह परिवार से दूर यहां अकेले रह रहे थे।

Money dispute over sex: lab technician kills scientist | सेक्स को लेकर पैसा विवाद: लैब तकनीशियन ने की वैज्ञानिक की हत्या

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsहैदराबाद के राष्ट्रीय सुदूर संवेदी केंद्र (एनआरएससी) के एक वैज्ञानिक की कथित रूप से हत्या करने को लेकर शुक्रवार को एक लैब तकनीशियन को हिरासत में लिया गया। पुलिस आयुक्त अंजनि कुमार ने एक बयान में बताया कि कुमार के अकेलेपन से आरोपी रक्त नमूने लेने के नाम पर उनके करीब हो गया।

हैदराबाद के राष्ट्रीय सुदूर संवेदी केंद्र (एनआरएससी) के एक वैज्ञानिक की कथित रूप से हत्या करने को लेकर शुक्रवार को एक लैब तकनीशियन को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने बताया कि एक अक्टूबर को एस. सुरेश कुमार (56) को अपने ही अपार्टमेंट में मृत पाया गया था और उनके सिर पर चोट के निशान थे। वह एनआरएससी में तकनीकी विशेषज्ञ थे। वह परिवार से दूर यहां अकेले रह रहे थे।

पुलिस आयुक्त अंजनि कुमार ने एक बयान में बताया कि कुमार के अकेलेपन से आरोपी रक्त नमूने लेने के नाम पर उनके करीब हो गया।

उसने अपनी अप्राकृतिक यौनेच्छा की पूर्ति के लिए उसके अकेलेनपन का फायदा उठाया और उसके बदले में उसने पैसे की उम्मीद पाल ली।

आयुक्त के मुताबिक जब उसे पैसे नहीं मिले तब उसने उसे मारने की साजिश रच डाली। वह 30 सितंबर को उनके फ्लैट पर गया । उसने पहले उनके साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर सिर पर चाकू से वार कर दिया।

पुलिस के अनुसार चेन्नई में रह रही कुमार की पत्नी ने जब पति के अपार्टमेंट में भूतल पर रह रहे अपने अन्य रिश्तेदार से कहा कि उनके पति फोन नहीं उठा रहे हैं तो उन्होंने जाकर देखा। उन्हें दरवाजा बाहर से बंद नजर आया।

Web Title: Money dispute over sex: lab technician kills scientist

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे