लाइव न्यूज़ :

अब तनुश्री दत्ता पर लगा राज ठाकरे का अपमान करने का आरोप, MNS नेता ने कराई FIR

By भाषा | Updated: October 4, 2018 17:58 IST

Tanushree Dutta controversy latest updates : अभिनेत्री तनुश्री दत्ता अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाकर विवादों से घिरी हुई हैं।

Open in App

मुंबई, चार अक्टूबर: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बारे में की गई टिप्पणियों के लिए फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के खिलाफ मानहानि का एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के बीड़ जिले में कैज पुलिस ने बुधवार की शाम एक मामला दर्ज किया। यह मामला मनसे की जिला इकाई के अध्यक्ष सुमन्त धास की शिकायत पर दर्ज किया गया जिसमें आरोप लगाया गया है कि तनुश्री ने उनकी पार्टी के अध्यक्ष की मानहानि की।

अधिकारी ने बताया ‘‘हमने तनुश्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) के तहत गैर-संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है। हमने शिकायतकर्ता को अदालत जाने को भी कहा है।’’ 

34 वर्षीय तनुश्री ने पिछले दिनों अभिनेता नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने वर्ष 2008 में एक फिल्म के सेट पर उनका उत्पीड़न किया था। 

हाल ही में तनुश्री ने कथित तौर पर कहा था कि राज ठाकरे दिवंगत बाल ठाकरे के बाद शिवसेना के प्रमुख बनना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं कर सके।

तनुश्री दत्ता का मनसे पर आरोप

तनुश्री दत्ता ने यह भी आरोप लगाया था कि जब वह साल 2008 में बन रही फिल्म ‘‘हॉर्न ओके प्लीज’’ से अलग हुई थीं तब उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया गया था और इसमें मनसे के कार्यकर्ता लिप्त थे।

यह आरोप भी तनुश्री ने लगाया था कि उन्हें मनसे की ओर से धमकियां दी गई थीं और हाल ही में दो व्यक्तियों ने उनके घर में घुसने की कोशिश की थी।

इस बीच, मनसे के एक पदाधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि पार्टी की युवा शाखा ने बुधवार को ‘‘बिग बॉस’’ के निर्माताओं को एक पत्र सौंपा है। यह पत्र इन खबरों के संदर्भ में सौंपा गया है कि तनुश्री टीवी रियलिटी शो ‘‘बिग बॉस’’ के इन दिनों चल रहे सीज़न में हिस्सा ले रही हैं।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर धमकी दी है कि अगर तनुश्री शो में हिस्सा लेती हैं तो वे कार्यक्रम के सेट पर हंगामा करेंगे।

महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने बुधवार को नाना पाटेकर का पक्ष लेते हुए कहा था कि वह राज्य की एक जानीमानी हस्ती हैं और राज्य के लिए उन्होंने बहुत काम भी किया है। केसरकर ने तनुश्री के दावे की सत्यता पर सवाल भी उठाए।

तनुश्री दत्ता का नाना पाटेकर पर आरोप

हाल में एक टीवी साक्षात्कार में तनुश्री ने दावा किया था कि 10 साल पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। पूर्व मिस इंडिया - यूनिवर्स ने यह भी आरोप लगाया कि फिल्म के निर्माताओं ने पाटेकर का मौन समर्थन किया था। उन्होंने कहा,  फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर बड़े एक्टर और फिल्ममेकर ऐसे ही है लेकिन उनके खिलाफ कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता क्योंकि लोग मौका गंवाना नहीं चाहते हैं। अभिनेत्री ने बताया कि मेरे साथ जो घटना हुई उसके बाद नाना पाटेकर ने राजनीतिक पार्टी को बुलाया और सेट पर तोड़फोड़ करवाया। उसके बाद प्रोड्यूसर ने उस घटना की पब्लिसिटी के लिए मीडिया को बुलाया।

एक तरफ राजनीतिक दल के कार्यकर्ता था और दूसरी तरफ मीडिया। उनलोगों ने मेरी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसका बाद मैं मेरे पिता ने प्रोड्यूसर से कहा कि हम जा रहे हैं। साथ ही ये भी कहा कि वो एक्टर पिछले दो दिनों से मेरी बेटी को परेशान कर रहा है। मेरी बेटी उसके साथ डांस नहीं करेगी। आप सोच लो कि क्या करना है।

टॅग्स :तनुश्री दत्तानाना पाटेकरयौन उत्पीड़न
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKerala: पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, महिला का जबरन अबॉर्शन कराने का आरोप

विश्वCanada: पोते से मिलने गए बुजुर्ग पर स्कूली लड़कियों को परेशान करने का लगा आरोप, कोर्ट ने दिया निर्वासन का आदेश

क्राइम अलर्टभैया मत करो..., रैपिडो ड्राइवर ने महिला के साथ की गंदी हरकत; वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा

क्राइम अलर्टKerala: तिरुवनंतपुरम में एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़, रेलवे स्टेशन का कुली गिरफ्तार

क्राइम अलर्टChaitanyananda Saraswati Case: चैतन्यानंद जमानत याचिका सुनवाई आज, पुलिस ने 9 पीड़िताओं से की पूछताछ

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत