नई दिल्ली, 4 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर पर मंगलवार (3 मार्च) की शाम चार बाइक सवारों ने हमला किया है। उनपर ये हमला बलिया के रेलवे क्रासिंग का पास हुआ है, जब वो जनसभा से लौट रहे थे। अरविंद राजभर के मुताबिक- 'वो लोग अचानक आए और हमें गालियां देने लगे। साथ ही मेरे कार की बोनट पर मारना शुरू किया। उन लोगों ने कार की खिड़की का शीशा तोड़ने की कोशिश की। मेरे साथ चौथी बार ऐसी घटना हुई है।'
बलिया की एसपी एस गांगुली ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'अरविंद राजभर के ड्राईवर ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं दूसरी पार्टी की तरफ से एक शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है वे 2 लोग रेलवे क्रॉसिंग की विपरीत दिशा से आ रहे थे, जब राजभर के आदमियों ने उन्हें पीटा क्योंकि उनकी बहस हो गई थी। फिलहाल जांच जारी है।'
अरविंद राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री है। एससी-एसटी मुद्दे को लेकर ओम प्रकाश राजभर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के समर्थन में हैं।