मऊः दो गज की जमीन को लेकर विवाद?, 65 वर्षीय बड़े भाई राम भवन पासवान को लाठी डंडों से हमला कर छोटे भाई राम प्रवेश पासवान ने मार डाला, पत्नी और बेटा घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2025 17:31 IST2025-03-16T17:30:58+5:302025-03-16T17:31:38+5:30

मऊः घायलों में रामभवन, उसकी पत्नी सुभावती (62), बेटा धर्मेंद्र (30), रामप्रवेश और परिवार के कई सदस्य शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल रामभवन को आजमगढ़ के अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

Mau Dispute land 65-year-old elder brother Ram Bhavan Paswan attacked sticks younger brother Ram Pravesh Paswan and killed wife and son injured | मऊः दो गज की जमीन को लेकर विवाद?, 65 वर्षीय बड़े भाई राम भवन पासवान को लाठी डंडों से हमला कर छोटे भाई राम प्रवेश पासवान ने मार डाला, पत्नी और बेटा घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsमृतक की पत्नी सुभावती और बेटे धर्मेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रामभवन और रामप्रवेश के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद था।घर के सामने लगी खूंटी हटाने का प्रयास किया तो रामप्रवेश ने विरोध किया।

मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दोहरीघाट क्षेत्र में संपत्ति विवाद के चलते 65 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके भाई ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी (एसओ) प्रमोद कुमार सिंह ने बताया, "जमीन के विवाद को लेकर राम प्रवेश पासवान नामक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई राम भवन पासवान (65) पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।" मृतक की पत्नी सुभावती और बेटे धर्मेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सिंह ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि रामभवन और रामप्रवेश के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद था।

शनिवार की सुबह जब रामभवन ने अपने घर के सामने लगी खूंटी हटाने का प्रयास किया तो रामप्रवेश ने विरोध किया। एसओ ने बताया कि देखते ही देखते दोनों के परिवारों के लोग आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए दोहरीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि घायलों में रामभवन, उसकी पत्नी सुभावती (62), बेटा धर्मेंद्र (30), रामप्रवेश और परिवार के कई सदस्य शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल रामभवन को आजमगढ़ के अस्पताल ले जाया गया जहां रविवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

Web Title: Mau Dispute land 65-year-old elder brother Ram Bhavan Paswan attacked sticks younger brother Ram Pravesh Paswan and killed wife and son injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे