‘मिस यू’ का नोट छोड़कर पूरे परिवार ने लगाई नदी में छलांग, पढ़ें क्या है पूरा मामला
By भाषा | Updated: September 30, 2019 17:29 IST2019-09-30T17:29:45+5:302019-09-30T17:29:45+5:30
पुलिस के मुताबिक महिला ने अपनी मां, भाई और अपने पालतू कुत्ते के साथ नदी में छलांग लगा ली थी। कुत्ते को बचा लिया गया और पशु चिकित्सालय में उसका उपचार किया जा रहा है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
मेंगलुरु नेत्रवती नदी से सोमवार तड़के एक महिला का शव बरामद किया गया जबकि उसके भाई के शव को ढूंढा जा रहा है । उस महिला ने अपनी मां, भाई और अपने पालतू कुत्ते के साथ नदी में छलांग लगा ली थी। पुलिस के अनुसार शनिवार को अपने पति किसन (65) के गुजर जाने पर उनकी मौत का दुख नहीं सह पाने पर कविता मंदाना (55), उसके बेटे कौशिक (30) और कल्पिता ने आत्महत्या करने की ठानी।
रविवार को किसन के अंतिम संस्कार से पहले उनके परिवार के सदस्य वहां ‘मिस यू’ का एक नोट छोड़कर अपने पालतू कुत्ते पानमेंगलूर में नेत्रवती के पुल पर चले गये और सभी ने नदी में छलांग लगा ली ।
वहां मौजूद लोगों ने तीनों को अपने कुत्ते के साथ छलांग लगाते हुए देखा और फिर उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की। कविता को बचा लिया गया लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान वह मर गयी। कल्पिता का शव सोमवार तड़के मिला। कौशिक को अब भी ढूढ़ा जा रहा है। कुत्ते को बचा लिया गया और पशु चिकित्सालय में उसका उपचार किया जा रहा है।