MP: हाट बाजार में दूषित पानी पूरी खाने से 97 बच्चे हुए गंभीर बीमार, सभी लड़के हुए पेट दर्द और उल्टी के शिकार, पुलिस ने लिया एक्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 29, 2022 02:42 PM2022-05-29T14:42:09+5:302022-05-29T14:57:30+5:30

इस पर बोलते हुए मंडला जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने कहा कि सभी बच्चों ने सिंगारपुर हाट बाजार में लगी एक दुकान से फुलकियां खाई थीं जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई थी।

mandla dist 97 children seriously ill after eating contaminated panipuri Haat Bazar all boys victims stomach pain vomiting mp police took action | MP: हाट बाजार में दूषित पानी पूरी खाने से 97 बच्चे हुए गंभीर बीमार, सभी लड़के हुए पेट दर्द और उल्टी के शिकार, पुलिस ने लिया एक्शन

MP: हाट बाजार में दूषित पानी पूरी खाने से 97 बच्चे हुए गंभीर बीमार, सभी लड़के हुए पेट दर्द और उल्टी के शिकार, पुलिस ने लिया एक्शन

Highlightsमध्य प्रदेश में दूषित पानी पूरी खाने से 97 बच्चों के बीमार पड़ने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये बच्चे एक ही दुकान से पानी पूरी खाए थे जिसके बाद वह बीमार पड़ गए थे। मामले में पुलिस ने पानी-पूरी बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ एक्शन भी लिया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के मंडला जिले के सिंगारपुर ग्राम पंचायत में लगे हाट बाजार में दूषित फुलकियां (पानी-पूरी) खाने के बाद 97 बच्चे बीमार पड़ गए है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी है। मंडला जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. के आर शाक्य ने बताया कि शनिवार की रात जिला अस्पताल में एक के बाद एक 97 बच्चों को भर्ती कराया गया था। इन सभी बच्चों ने सिंगारपुर हाट बाजार में लगी एक दुकान से फुलकियां खाई थीं जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई थी और उन्हें भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और वे डॉक्टरों की निगरानी में है। 

एक ही दुकान से सभी ने खाई थी पानी-पूरी

शाक्य ने बताया कि हाट बाजार लगने के कारण सिंगारपुर के अलावा आसपास के 8 से 10 गांव के बच्चे अपने माता-पिता के साथ वहां पहुंचे थे और पानी-पूरी की एक ही दुकान होने के कारण सभी ने उसकी दुकान से फुलकियां खाई थीं। सिंगारपुर जिला मुख्यालय से करीब 38 किलोमीटर दूर है। 

क्या है पूरा मामला

मामले में बोलते हुए मंडला जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने कहा कि शनिवार शाम को लगभग 7:30 बजे बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद वे उल्टियां करने लगे थे। बच्चों की हालत को देख पहले तो कुछ बच्चों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। लेकिन जब बीमार बच्चों की तादाद तेजी से बढ़ने लगी तो बीमार बच्चों को सीधे जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उनकी इलाज की गई थी और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। 

पानी-पूरी बेचने वाले दुकानदार को पुलिस ने लिया हिरासत में

मामले में पुलिस ने पानी-पूरी बेचने वाले दुकानदार को हिरासत में ले लिया है और खाद्य पदार्थ के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री और मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने शनिवार रात इलाज करा रहे बच्चों से मुलाकात भी की थी।

Web Title: mandla dist 97 children seriously ill after eating contaminated panipuri Haat Bazar all boys victims stomach pain vomiting mp police took action

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे