महोबा में भूमि विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से किसान को काट डाला, आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी के घर में आग लगाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 6, 2021 20:46 IST2021-06-06T18:04:51+5:302021-06-06T20:46:34+5:30

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के पुरवा पनवाड़ी गांव में रविवार को परचून की दुकान से सामान की खरीदारी कर रहे किसान रामपाल राजपूत (42) के ऊपर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

Mahoba land dispute farmer cut axe angry relatives and villagers set fire to the accused's house uttar pradesh | महोबा में भूमि विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से किसान को काट डाला, आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी के घर में आग लगाई

महोबा में भूमि विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से किसान को काट डाला, आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी के घर में आग लगाई

Highlightsगांव में तनाव की स्थिति बन गयी। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एक आरोपी के घर में आग लगा दी। रामपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।

महोबाः उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अजहर थाना क्षेत्र के पुरवा पनवाड़ी गांव में रविवार को भूमि विवाद के चलते कथित रूप से कुल्हाड़ी से हमला कर एक किसान की हत्या कर दी गयी।

वहीं बागपत जिले में एक युवक की ईंट पत्थर मार हत्या कर दी गयी जबकि कौशाम्बी जिले में हुयी एक महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति एवं ससुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित पीड़ित पक्ष ने एक आरोपी के घर में आग लगा दी, जिससे तनाव की स्थिति बन गयी।

अजहर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अभिमन्यु यादव ने बताया कि पुरवा पनवाड़ी गांव में रविवार को परचून की दुकान से सामान की खरीदारी कर रहे किसान रामपाल राजपूत (42) के ऊपर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामपाल को उसके परिजन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि रामपाल की मौत की पुष्टि के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एक आरोपी के घर में आग लगा दी, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गयी। हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में है और गांव में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। यादव ने बताया कि रामपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।

फिलहाल अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस बीच प्रदेश के कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के भैला मगदुमपुर गांव के बाहर नहर में एक 25 वर्षीय महिला की सिर कटी लाश बरामद होने के मामले का राजफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

कौशांबी के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने रविवार को बताया कि पति ने ही अपने पिता के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी और हत्या के बाद शिनाख्त मिटाने के लिए पत्नी का सिर काटकर एक कुएं में डाल दिया था तथा सिर कटी लाश एक सूखी नहर में डाल दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मरने वाली की पहचान सुमन देवी (25) के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि एसओजी टीम ने सुमन का कटा हुआ सिर कुएं से बरामद कर लिया और हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ आरोपी पति शिवम सोनी एवं ससुर कैलाशनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, प्रदेश के बागपत जिले के सूरजपुर महनवा गांव में कथित रूप से अवैध संबंधों में बाधक बनने की वजह से रविवार तड़के एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी की मदद से ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार कर पति की हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मरने वाला युवक अय्यूब उर्फ कल्लू के रूप में हुयी है और वह मूल रूप से उन्नाव का रहने वाला था। पुलिस ने बताा कि इस मामले में दोनों आरोपियों - उजमा और उसके प्रेमी नौशाद - को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Web Title: Mahoba land dispute farmer cut axe angry relatives and villagers set fire to the accused's house uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे