जंगल में जंजीरों से बंधी मिली अमेरिकी महिला, महिला की चीखें सुनकर पास पहुंचा चरवाहा, फिर देखा रूह कंपा देने वाला मंजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2024 10:41 IST2024-07-30T10:39:59+5:302024-07-30T10:41:47+5:30

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक जंगल में 50 वर्षीय अमेरिकी महिला लोहे की जंजीरों से पेड़ से बंधी मिली जिसके बाद उसके पूर्व पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

Maharashtra: American woman found chained in the forest Sonuarli village of Sindhudurg district | जंगल में जंजीरों से बंधी मिली अमेरिकी महिला, महिला की चीखें सुनकर पास पहुंचा चरवाहा, फिर देखा रूह कंपा देने वाला मंजर

जंगल में जंजीरों से बंधी मिली अमेरिकी महिला, गोवा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया

Highlightsजंगल में जंजीरों से बंधी मिली अमेरिकी महिलामहिला की चीखें सुनकर पास पहुंचा चरवाहापूर्व पति पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

मुंबई: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक जंगल में 50 वर्षीय अमेरिकी महिला लोहे की जंजीरों से पेड़ से बंधी मिली जिसके बाद उसके पूर्व पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला द्वारा अस्पताल में लिखे गए एक ‘नोट’ के आधार पर मामला दर्ज किया गया। 

उन्होंने बताया कि 'नोट' के अनुसार, महिला ने दावा किया है कि उसके पूर्व पति ने उसे यहां से करीब 450 किलोमीटर दूर तटीय सिंधुदुर्ग जिले के सोनुरली गांव के जंगल में लोहे की जंजीर से बांध दिया और खुद वहां से चला गया। शनिवार की शाम को एक चरवाहा महिला की चीखें सुनकर वहां पहुंचा। जंजीरों में जकड़ी महिला को देखकर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को महिला के पास से एक आधार कार्ड मिला, जिसमें तमिलनाडु का पता अंकित था। उसके पास से अमेरिकी पासपोर्ट की एक फोटाकॉपी भी मिली। उसकी पहचान ललिता काई के रूप में हुई है। 

पुलिस ने पहले बताया था कि उसका वीजा खत्म हो चुका है और वह पिछले 10 सालों से भारत में रह रही है। महिला को गोवा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वह मानसिक समस्याओं से पीड़ित है। पुलिस को उसके पास से इलाज की कुछ नुस्खे वाली पर्चियां भी मिलीं। सिंधुदुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक सौरभ अग्रवाल ने कहा, "महिला द्वारा अस्पताल में लिखे गए नोट के आधार पर उसके पूर्व पति के खिलाफ हत्या का प्रयास, दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य और गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।" 

उन्होंने बताया कि आधिकारिक तौर पर अभी महिला का बयान दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, "पुलिस महिला के आरोप और दावों की पुष्टि करने में जुटी हुई है। हम उसके द्वारा लिखे गए नोट में हर दावे और जानकारी की पुष्टि कर रहे हैं।"  उन्होंने कहा कि पुलिस को महिला के पास मिली दवाइयों से पता चलता है कि वह किसी मानसिक बीमारी का इलाज करा रही है। एक अन्य अधिकारी के अनुसार, पुलिस को यह भी संदेह है कि वह ‘शिजोफ्रेनिया’ से पीड़ित है। उन्होंने बताया कि पुलिस दल उसके पति और अन्य रिश्तेदारों का पता लगाने के लिए फिलहाल तमिलनाडु और गोवा में हैं। 

(इनपुट-भाषा)

Web Title: Maharashtra: American woman found chained in the forest Sonuarli village of Sindhudurg district

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे