शादीशुदा महिला से 6 दिनों तक बंधक बनाकर रेप, पत‍ि के नाम को सिगरेट से दाग कर मिटाया, हाथ-पैर बंधे बेहोश मिली पीड़िता

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 4, 2019 16:28 IST2019-10-04T16:28:46+5:302019-10-04T16:28:46+5:30

महिला के पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 25 सितंबर 2019 को दर्ज कराई थी। पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट करवाया और रेप की धाराओं में केस रजिस्टर किया। 

Madhya pradesh woman raped 6 days police found victim and case register | शादीशुदा महिला से 6 दिनों तक बंधक बनाकर रेप, पत‍ि के नाम को सिगरेट से दाग कर मिटाया, हाथ-पैर बंधे बेहोश मिली पीड़िता

तस्वीर स्त्रोत- आजतक

Highlightsमहिला का कहना है कि जब वह जुलवानिया से राजपुर परीक्षा देने जा रही थी, तो उसी वक्त बस में सवार एक लड़के ने उसे धमकाया। महिला को किडनैप कर राजस्थान और गुजरात ले जाकर रेप किया गया।

मध्य प्रदेश में बड़वानी जिले के राजपुर में एक अक्टूबर 2019 की सुबह नरावला में एक महिला बेहोश मिली। जिसके हाथ-पैर दोनों बंधे हुए थे। महिला के बार में पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ छह दिनों तक किडनैप कर रेप किया गया है। इतना ही नहीं उसको सिगरेट से जलाया भी गया है। केस एमपी के जुलवानिया थाना पुलिस में दर्ज हुआ है। 

आजतक की वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक महिला शादीशुदा है। महिला का कहना है कि जब वह जुलवानिया से राजपुर परीक्षा देने जा रही थी, तो उसी वक्त बस में सवार एक लड़के ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और जबरन उसे अपने साथ ले गए। महिला को किडनैप कर राजस्थान और गुजरात ले जाकर रेप किया गया। इतना ही नहीं महिला के हाथ पर लिखे पति के नाम ( गोदना) को सिगरेट से दाग कर मिटाया गया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। 

पति ने पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट 25 सितंबर 2019 को दर्ज कराई थी। पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट करवाया और रेप की धाराओं में केस रजिस्टर किया। 

पीड़िता का कहना है, जैसे ही वह बस में बैठी, उसके पास एक लड़का आया और बोला वह उसके भाई, बाप और पति सबको जानता है, अगर वह उसके साथ नहीं चली तो वह उन सबको मार देगा। 
 

Web Title: Madhya pradesh woman raped 6 days police found victim and case register

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे