लाइव न्यूज़ :

Madhya Pradesh ki khabar: मामा के साथ नदी पार कर रहे तीन बच्चे पानी में बहे, दो के शव बरामद

By भाषा | Updated: June 8, 2020 21:24 IST

मध्य प्रदेश के उमरिया में दुखद घटना समाचार देखने को मिला। नदी पार करते समय मामा के साथ तीन बच्चे भी बह गए। हालांकि दो बच्चे की जान चली गई। एक बच्चा लापता है।

Open in App
ठळक मुद्देभमरहा के रहने वाले नरेन्द्र सिंह (8) और विजेन्द्र सिंह (7) के तौर पर हुई है जबकि 16 वर्षीय बालक ब्रजेश सिंह फिलहाल लापता है। जिसकी तलाश राहत दल द्वारा की जा रही है।शहडोल जिले के गांव में रहने वाले तीनों बच्चे अपने मामा शंखू सिंह गोंड के यहां रहने उमरिया जिले के ग्राम सेहरा में आए हुए थे।शंखू सिंह दो बच्चों को कंधे पर बैठा कर तथा एक बच्चे का हाथ पकड़ कर सोनभद्र नदी को भंवरसेन घाट से पार करवा रहा था।

उमरियाः मध्य प्रदेश के उमरिया जिला मुख्यालय से 65 लगभग किलोमीटर दूर मानपुर थानाक्षेत्र में रविवार दोपहर अपने मामा के साथ नदी पार करते समय तीन बच्चे पानी में बह गये। इनमें आठ वर्षीय और सात वर्षीय दो बच्चों के शव राहत दल ने सोमवार सुबह को बरामद किये हैं जबकि 16 वर्षीय बालक फिलहाल लापता है।

मानपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक एम एल वर्मा ने बताया कि मृतक बालकों की पहचान शहडोल जिले के गांव खारी भमरहा के रहने वाले नरेन्द्र सिंह (8) और विजेन्द्र सिंह (7) के तौर पर हुई है जबकि 16 वर्षीय बालक ब्रजेश सिंह फिलहाल लापता है। जिसकी तलाश राहत दल द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शहडोल जिले के गांव में रहने वाले तीनों बच्चे अपने मामा शंखू सिंह गोंड के यहां रहने उमरिया जिले के ग्राम सेहरा में आए हुए थे। रविवार दोपहर को शंखू सिंह दो बच्चों को कंधे पर बैठा कर तथा एक बच्चे का हाथ पकड़ कर सोनभद्र नदी को भंवरसेन घाट से पार करवा रहा था तभी अचानक नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण मामा सहित तीनों बच्चे पानी में बहने लगे।

मामा किसी तरह किनारे पहुंच गया और शोर सुनकर वहां मौजूद नाविक बच्चों को बचाने दौड़े लेकिन तब तक तीनों बच्चे पानी में बह गये थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) का दल शहडोल और उमरिया जिले से बुलाया गया। दल ने सोमवार सुबह तक दो बच्चों के शव को नदी से बरामद कर लिया जबकि 16 वर्षीय बालक की तलाश की जा रही है।

केरल में कॉलेज की गुमशुदा छात्रा का नदी से शव मिला

केरल के कोट्टायम जिले के चेरपुंकल से लापता हुई कॉलेज की छात्रा का सोमवार को मीनाचिल नदी से शव मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि निजी कॉलेज की छात्रा अंजू पी शाजी (20) बी. कॉम तृतीय वर्ष की परीक्षा में कथित रूप से नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद शनिवार को लापता हो गई थी।

उन्होंने कहा कि उसे इस कथित कदाचार के चलते परीक्षा कक्ष से बाहर निकाल दिया गया था। उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह घर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने कहा कि उसके पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी पढ़ाई में अच्छी थी और वह परीक्षा में नकल नहीं कर सकती। पुलिस ने कहा कि लड़की के आत्महत्या करने का संदेह है। 

कार नाले में गिरी, तीन यात्रियों की मौत, दो घायल

ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेनो वेस्ट में पतवाड़ी गांव के पास रविवार शाम एक कार के अनियंत्रित होकर दस फिट गहरे एवं पांच फिट चौड़े नाले में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस उपायुक्त (मध्यक्षेत्र) हरीश चंदर ने बताया कि रविवार शाम लगभग पांच बजे एक वैगन -आर कार पतवाड़ी गांव की ओर से गैलेक्सी मेगा सोसाइटी की ओर जा रही थी। तभी कार अनियंत्रित होकर, गहरे और चौड़े नाले में जा गिरी। उन्होंने बताया कि कार में पांच युवक सवार थे। उनमें तीन कार के साथ नाले में गिर गए। तीनों युवक बाहर ‌नहीं निकल पाए और उन्होंने दम तोड़ दिया। दो अन्य कार से कूद गए।

वे भी गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना पाकर पुलिस ने क्रेन आदि मंगाकर लोगों की मदद से कार और तीनों शवों को बाहर निकाला। घायल युवक भी बोलने की स्थिति में नहीं थे। इसके चलते फिलहाल तक कार सवारों की पहचान नहीं हो पाई। हालांकि पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इन सभी हताहतों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत