Madhya Pradesh Police: सतना, जबलपुर, रीवा और दतिया में सामूहिक बलात्कार के 4 मामले दर्ज, दो पीड़ित नाबालिग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 24, 2024 11:14 IST2024-09-24T11:14:02+5:302024-09-24T11:14:59+5:30

Madhya Pradesh Police: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन मामलों में सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है, जबकि चौथे मामले में शामिल दो लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Madhya Pradesh Police 4 cases gang rape registered in Satna, Jabalpur, Rewa and Datia, two victims minor | Madhya Pradesh Police: सतना, जबलपुर, रीवा और दतिया में सामूहिक बलात्कार के 4 मामले दर्ज, दो पीड़ित नाबालिग

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी।सभी मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है।चार मामले दर्ज किए गए, जिनमें से दो पीड़ित नाबालिग हैं।

भोपालः  मध्य प्रदेश के सतना, जबलपुर, रीवा और दतिया जिलों में सामूहिक बलात्कार के चार मामले दर्ज किए गए, जिनमें से दो पीड़ित नाबालिग हैं। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन मामलों में सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है, जबकि चौथे मामले में शामिल दो लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। सभी मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

मैकेनिक की हत्या कर शव छत के नीचे फेंका

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शामली बस स्टैंड के पास रविवार रात अपनी दुकान की छत पर सो रहे 55 वर्षीय मैकेनिक की हत्या कर दी गई और उसका शव दो अज्ञात व्यक्तियों ने छत से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अकबर (55) के रूप में हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (शहर) व्योम बिंदल ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि आज बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात व्यक्ति शव को फेंकते नजर आ रहे हैं।

बेंगलुरु महिला हत्याकांड : कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने दोषियों के जल्द पकड़े जाने का दावा किया

कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को यहां 29 वर्षीय महिला की नृशंस हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को यथाशीघ्र पकड़ने का संकल्प जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति की पहचान मुख्य संदिग्ध के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक, बेंगलुरू में मल्लेश्वरम इलाके की एक इमारत में महालक्ष्मी की हत्या कर शव के 50 से अधिक टुकड़े किये गए, जो एक फ्रिज से बरामद हुए हैं।

महालक्ष्मी की मां और बहन के शनिवार को उनके घर पहुंचने पर घटना की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति से अलग रह रही थी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए परमेश्वर ने कहा, ‘‘कुछ जानकारी पहले ही एकत्र कर ली गई है, जिसे मैं अभी नहीं बता सकता, लेकिन हम जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल लोगों को पकड़ लेंगे।’’

उन्होंने आरोपी के पश्चिम बंगाल से होने का संकेत दिया। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर परमेश्वर ने कहा, ‘‘पुलिस संदिग्धों को पकड़ती है और उनसे पूछताछ करती है। अगर कोई (अपराध कबूल कर लेता है) तो उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।’’

मृत महिला के अलग रह रहे पति ने उसके एक परिचित व्यक्ति पर वारदात में शामिल होने का संदेह जताया है। महिला सुरक्षा पर एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि बेंगलुरू में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पहले से ही बहुत सारी सावधानियां और उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में निर्भया कार्यक्रम लागू किया गया है, और हम कई चीजें कर रहे हैं...

निश्चित रूप से हम इसके बारे में बहुत सावधान हैं और हम बहुत सारी सावधानियां बरतते हैं। हमने उन जगहों पर सीसीटीवी लगाए हैं, जहां बहुत सारी महिलाएं आती हैं।’’ सूत्रों ने बताया कि अपराधियों का पता लगाने के लिए कई जांच दल बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कुछ टीम भारत के विभिन्न हिस्सों में पहुंच गई हैं।

Web Title: Madhya Pradesh Police 4 cases gang rape registered in Satna, Jabalpur, Rewa and Datia, two victims minor

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे