मध्यप्रदेश: सैक्स रैकेट के शक में पुलिस ने मारा छापा, संदिग्ध हालात में मिले 10 महिलाएं, 9 पुरुष
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 22, 2018 03:08 IST2018-03-22T03:06:00+5:302018-03-22T03:08:01+5:30
पुलिस हिरासत में लिए गए इन लोगों से पूछताछ में लगी है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के लोग और भी सैक्ट रैकेट का धंधा कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश: सैक्स रैकेट के शक में पुलिस ने मारा छापा, संदिग्ध हालात में मिले 10 महिलाएं, 9 पुरुष
भोपाल, 22 मार्च; मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने एक बड़े सैक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश किया है। इंदौर पुलिस ने 21 मार्च की रात सैक्स रैकेट की शक में एक होटल में छापेमारी की। जहां से 9 पुरुष और 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस हिरासत में लिए गए इन लोगों से पूछताछ में लगी है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के लोग और भी सैक्ट रैकेट का धंधा कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। बता दें कि अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले भोपाल में भी साइबर क्राइम पुलिस ने 9 लोगों के सैक्ट रैकेट के गिरोह का पर्दाफाश किया था।
#MadhyaPradesh: A sex racket was busted by Police in Indore earlier today. 10 women, 9 men arrested in the matter. pic.twitter.com/WSM4Zzmcuh
— ANI (@ANI) March 21, 2018
यह गिरोह ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए ग्राहकों को लड़कियां उपलब्ध कराता था। जिसकी बुकिंग भी ऑनलाइन कराई जाती थी। पुलिस ने इस गिरोह के चुंगल से मेघालय और महाराष्ट्र की 4 युवतियों को भी आजाद कराया था। पुलिस के मुताबिक लड़कियां उपलब्ध कराने का यह नेटवर्क मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में फैल हुआ है।