मध्य प्रदेश: देवास के नेमावर में एक साथ 5 हत्या की जांच जल्द ही सीबीआई से होने वाली है। ऐसे में इस हत्या से जुड़ी एकमात्र जीवित सदस्य भारती कास्डे ने इस मामले में सरकार को घेरने का फैसला किया है। भारती ने कहा है कि उसने इंसाफ के लिए न्याय यात्रा निकालने का फैसला किया है, लेकिन सरकार को यह बात पसंद नहीं आ रही है और उसे न्याय यात्रा निकालने के लिए मना कर रही है। भारती का यह भी कहना है कि उसे न्याय यात्रा नहीं निकालने के लिए धमकी भरे फोन भी आ रहे हैं। ऐसे में भारती का कहना है कि चाहे उसे कितने भी धमकी मिले या न्याय यात्रा नहीं निकालने का इजाजत, पर वे इस यात्रा को निकालेगी। भारती का यह भी आरोप है कि इस हत्या का मुख्य आरोपी का सरकार के साथ अच्छा ताल्लुकात है, जिसके कारण सरकार द्वारा उसे बचाया जा रहा है। मुख्य आरोपी सुरेंद्र केसरिया के एक हिंदू संगठन का पदाधिकारी होने की भी बात सामने आ रही है।
क्या है पूरा मामला
भारती के मुताबिक, इस घटना का मुख्य आरोपी सुरेंद्र केसरिया है। इस पर आरोप है कि उसने इसी साल 13 मई को अपने भाई वीरेंद्र राजपूत, 2 नौकरों और 2 दोस्तों की मदद से रूपाली, मां ममता बाई, बहन दिव्या, ममता की भतीजी के बेटे पवन और पूजा की हत्या कर दी थी। इसके बाद उनलोगों ने लाश को ठिकाना लगाते हुए दफन कर दिया था। भारती ने बताया कि मुख्य आरोपी का मेरी बहन रूपाली कास्डे के साथ संबध थे और यह हत्या इसी कारण हुई है। उसका यह भी कहना था कि आरोपी ने उसकी बहन से शादी करने के लिए मना कर दिया था क्योंकि उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी। वहीं भारती के पड़ोसियों ने कहा कि इस घटना से पहले मुख्य आरोपी के पिता भारती के घर आए थे और उन लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस घटना के बाद आरोपी सलाखों के पीछे हैं, लेकिन भारती उसे फांसी की सजा दिलाना चाहती है इसलिए वह न्याय यात्रा निकालने चाहती है।
पुलिस पर लगी ढ़िलाई करने का आरोप
मामले में भारती ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में बहुत ढ़िलाई कर मुख्य आरोपी की खूब मदद की है। सही समय पर पुलिस द्वारा उसके केस में कार्रवाई नहीं करने पर भारती ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन से की थी। इसके बाद मामले में पुलिस ने तेजी दिखाई और केस की जांच आगे बढ़ाया। हालांकि इस केस में जल्द ही सीबीआई की जांच होने वाली है, लेकिन इस बीच भारती ने यह भी बताया कि उसे यह जांच नहीं करवाने के लिए धमकी भरे फोन भी आ रहे हैं।