फ़रियादी ही निकला आरोपी, 18 लाख की लूट का ख़ुलासा, तीन अरेस्ट

By नईम क़ुरैशी | Published: July 17, 2020 03:52 PM2020-07-17T15:52:40+5:302020-07-17T15:52:40+5:30

टीआई अजीत तिवारी के मुताबिक़ ब्यावरा राजगढ़ से सरिया व्यवसाय के 18 लाख रुपए लेकर इंदौर जा रहे फ़रियादी ने रिपोर्ट लिखाई थी कि बायपास पर एक काली स्कार्पियो से आये दो अज्ञात बदमाश कनपटी पर रिवाल्वर अड़ा कर 18 लाख रुपए लूटकर फ़रार हो गए।

Madhya Pradesh bhopal crime Complaint turned accused loot of 18 lakhs three arrests | फ़रियादी ही निकला आरोपी, 18 लाख की लूट का ख़ुलासा, तीन अरेस्ट

राजपाल निवासी इंदौर और उज्जैन निवासी हेमंत अग्निहोत्री को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर 18 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं। (file photo)

Highlightsघटना की जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। आसपास के थाना क्षेत्रों को भी सक्रिय कर नाकाबंदी की गई।फ़रियादी रिज़वान ने क़र्ज़ के चलते 18 लाख रुपए पर नियत ख़राब हो गई और पुलिस को गुमराह कर लूट की झूटी घटना की कहानी बनाकर फ़र्ज़ी प्रकरण दर्ज करवा दिया।तिवारी ने बताया घटना से एसपी पंकज श्रीवास्तव को अवगत कराया और घटना को चुनोती के तौर पर लेकर पड़ताल शुरू कर दी।

शाजापुर: कोतवाली पुलिस  24 घंटे के भीतर 18 लाख रुपए की लूट का खुलासा करने में क़ामयाब हुई है। तीन लोगों को गिरफ्तार कर 18 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। इस घटना में फ़रियादी ही आरोपी निकला है।

टीआई अजीत तिवारी के मुताबिक़ ब्यावरा राजगढ़ से सरिया व्यवसाय के 18 लाख रुपए लेकर इंदौर जा रहे फ़रियादी ने रिपोर्ट लिखाई थी कि बायपास पर एक काली स्कार्पियो से आये दो अज्ञात बदमाश कनपटी पर रिवाल्वर अड़ा कर 18 लाख रुपए लूटकर फ़रार हो गए।

घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। आसपास के थाना क्षेत्रों को भी सक्रिय कर नाकाबंदी की गई। तमाम पहलुओं की पड़ताल के दौरान ख़ुलासा हुआ कि फ़रियादी रिज़वान ने क़र्ज़ के चलते 18 लाख रुपए पर नियत ख़राब हो गई और पुलिस को गुमराह कर लूट की झूटी घटना की कहानी बनाकर फ़र्ज़ी प्रकरण दर्ज करवा दिया।

तिवारी ने बताया घटना से एसपी पंकज श्रीवास्तव को अवगत कराया और घटना को चुनोती के तौर पर लेकर पड़ताल शुरू कर दी। जांच के बाद इस कूट रचित लूट के आरोप में पुलिस ने फ़रियादी रिज़वान उसके साथी राजपाल निवासी इंदौर और उज्जैन निवासी हेमंत अग्निहोत्री को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर 18 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं।

घटना का 24 घण्टे में ख़ुलासा कर सराहनीय भूमिका अदा करने पर थाना प्रभारी अजीत तिवारी,वमनीष दुबे, उपनिरिक्षक सौरभ शर्मा, प्रेमलता खत्री, आरक्षक कपिल, जसवंत, प्रदीप, कृष्णपाल, योगेन्द्र, राजेन्द्र, रामपाल, विकास, राजेश, अरविंद को एसपी श्री पंकज श्रीवास्तव ने पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Web Title: Madhya Pradesh bhopal crime Complaint turned accused loot of 18 lakhs three arrests

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे