Madhya Pradesh: कमरे में फंदे से झूल रही थी 5 लाश, इलाके में फैली सनसनी

By मुकेश मिश्रा | Updated: July 1, 2024 16:24 IST2024-07-01T16:23:35+5:302024-07-01T16:24:58+5:30

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक साथ पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई।

Madhya Pradesh Alirajpur Five dead body police fir | Madhya Pradesh: कमरे में फंदे से झूल रही थी 5 लाश, इलाके में फैली सनसनी

फाइल फोटो

Highlightsपति-पत्नी और तीन बच्चों के शव घर में फंदे पर लटके पाए गएपांचों के शव फंदे पर मिलने से मामला संदिग्ध लग रहा हैपुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक साथ पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई। पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव घर में फंदे पर लटके पाए गए। पांचों के शव फंदे पर मिलने से मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।

घटना अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र के राऊड़ी गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों के रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका जताई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार राकेश पिता जागर सिंह, ललिता पति राकेश, बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव घर में ही फंदे पर लटके मिले। राकेश के चाचा सुबह घर पहुंचे तो इसकी जानकारी लगी।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच कर रही है कि यह साजिश है, हत्या या फिर आत्महत्या। सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पांच लोगों के शव मिलने से गांव वाले भी स्तब्ध है। 

Web Title: Madhya Pradesh Alirajpur Five dead body police fir

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे