लखनऊः सीबी-सीआईडी में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह की संदिग्ध हालात में मौत, मृतका के भाई ने बताया-मानसिक रूप से बीमार, मेरे जीजा ताना मारते थे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 31, 2025 21:33 IST2025-07-31T21:32:39+5:302025-07-31T21:33:20+5:30

Lucknow: मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने नितेश सिंह को फंदे से लटका हुआ पाया। शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Lucknow Nitesh Singh, wife Additional Superintendent Police Mukesh Pratap Singh posted in CB-CID dies suspicious circumstances deceased's brother said she mentally ill my brother-in-law used to taunt her | लखनऊः सीबी-सीआईडी में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह की संदिग्ध हालात में मौत, मृतका के भाई ने बताया-मानसिक रूप से बीमार, मेरे जीजा ताना मारते थे

file photo

Highlightsनितेश सिंह कथित तौर पर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थीं।घटना बुधवार दोपहर की है और उस समय महिला के पति घर पर मौजूद नहीं थे। मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि बहन व जीजा के बीच रिश्ते खराब थे।

Lucknow: उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) ममता रानी चौधरी ने बताया कि मृतका की पहचान नितेश सिंह (30) के रूप में हुई है और वह वर्तमान में सीबी-सीआईडी में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी थीं। उन्होंने बताया, “घटना बुधवार दोपहर की है और उस समय महिला के पति घर पर मौजूद नहीं थे।”

चौधरी ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने नितेश सिंह को फंदे से लटका हुआ पाया। उन्होंने बताया कि शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने हालांकि संकेत दिया कि नितेश सिंह कथित तौर पर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थीं। मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन व जीजा के बीच रिश्ते खराब थे।

मृतका के भाई ने बताया, “मेरी बहन का बड़ा बेटा 12 साल का है और वह मानसिक रूप से बीमार है, जिसके लिए मेरे जीजा उसे ताना मारते थे। वह इतनी परेशान थी कि 29 जुलाई को उसने अपने बेटे का मुंह तकिये से दबाकर उसे मारने की कोशिश की।” उन्होंने दावा किया, “मैंने उस दिन उससे (नितेश से) बात की थी और उसने मुझे बताया थाकि उसका पति बच्चे को लेकर उससे झगड़ा करता था, जिससे उसे अपने बेटे को मारने की कोशिश करने पर मजबूर होना पड़ा।”

पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़के को 30 जुलाई को उसके दादा-दादी के घर भेज दिया गया था। नितेश के भाई ने मुकेश प्रताप सिंह पर किसी अन्य महिला के साथ संबंध होने का भी आरोप लगाया। चौधरी ने हालांकि आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और बताया कि मामले की जांच जारी है।

Web Title: Lucknow Nitesh Singh, wife Additional Superintendent Police Mukesh Pratap Singh posted in CB-CID dies suspicious circumstances deceased's brother said she mentally ill my brother-in-law used to taunt her

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे