लाइव न्यूज़ :

Lucknow Murder: 2011 बैच के पुलिस कांस्टेबल सर्वेश रावत ने पत्नी मीरा को गोली मारी और खुद को उड़ाया, कानपुर में तैनात रक्षाबंधन के लिए लखनऊ आया था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2024 18:32 IST

Lucknow Murder: महिला को मृत घोषित कर दिया गया। इलाज के दौरान कांस्टेबल ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस के अनुसार कानपुर में तैनात सर्वेश रक्षाबंधन के लिए लखनऊ आया था।शुक्रवार रात दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई।कांस्टेबल ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।

Lucknow Murder:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में एक पुलिस कांस्टेबल ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। कृष्णा नगर के सहायक पुलिस आयुक्त विनय द्विवेदी ने बताया, ‘‘कांस्टेबल की पहचान 2011 बैच के सर्वेश रावत के रूप में हुई है, जबकि उसकी पत्नी की पहचान मीरा रावत के रूप में हुई है।’’ पुलिस के अनुसार कानपुर में तैनात सर्वेश रक्षाबंधन के लिए लखनऊ आया था। शुक्रवार रात दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई, जिसके बाद कांस्टेबल ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।

फिर खुद को भी गोली मार ली। गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। इलाज के दौरान कांस्टेबल ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तेंदुए के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत

बिजनौर जिले में खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई बुजुर्ग महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वन रेंजर दुष्यंत सिंह ने बताया कि महिला की पहचान पिलाना गांव की निवासी संतोष देवी (60) के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि देवी अपने बेट सुबोध त्यागी और आमोद त्यागी के साथ पशुओं का चारा लेने खेत में गई थीं।

तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। हमले में देवी को गंभीर चोटें आईं जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और चार घंटे से अधिक समय तक सड़क पर यातायात जाम कर दिया। उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों के समझाने के बाद स्थानीय लोग शांत हुए और विरोध समाप्त कर दिया।

सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका के परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। रेंजर के अनुसार तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में चार पिंजरे लगाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीलखनऊउत्तर प्रदेशup police
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट51 वर्षीय आदिवासी महिला पदियामी का सिर कटा शव मिला, 2 गांव में सामूहिक झड़प, 4 मकान में लगाई आग, पुलिस बल तैनात

क्राइम अलर्टनाबालिग लड़की और मां को प्रलोभन देकर साहिब से शादी का दबाव, दूल्हा और उसकी मां अरेस्ट

क्राइम अलर्टकटक टी20 मैचः टिकटों की कालाबाजारी, 4 अरेस्ट, 12 टिकट बिदानसी और दरगाह बाजार पुलिस थाना क्षेत्र से 9 टिकट बरामद

क्राइम अलर्टBareilly poster row: मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रजा और 37 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की थी

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

क्राइम अलर्टनासिकः 800 फुट गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र ने जताया दुख

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत