भिलाईः नए सत्र शुरू होते ही छात्रों के साथ रैगिंग की घटना देखने को मिलती है। छात्र खराब नंबर आने पर भी आत्महत्या की राह चुनते हैं। ऐसी ही एक घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। छात्रों द्वारा सुसाइड की घटना आम बात हो गई है। छात्र इसे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं और तेजी से प्रसारित होता है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से आया है। ibc24 में इस खबर को प्रकाशित किया गया है। सुसाइड करने से पहले छात्र ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और कैप्शन में लिखा है कि पापा आप मुझे बिलासपुर के जंगल में ढूंढ लेना।
आप बता सकते हैं कि मां-बाप पर क्या बितती है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी का छात्र था। जजंगिरी के मानसरोवर स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। अपने पिता से कबड्डी खेलने के लिए बिलासपुर जाने की बात कहकर निकाला था और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगा ली।
पोस्ट में लिखा है कि पापा आप मुझे बिलासपुर की जंगल में आकर खोज लेना और सुसाइड कर ली। वीडियो और लोकेशन के आधार पर पहुंची पुलिस को कुछ नहीं मिला। छात्र वहां पर दिखा भी नहीं। पुलिस की टीम सर्च अभियान पर लग गई है और लोकेशन आधार पर खोज कर रही है। छात्र के पिता ने 15 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।