लाइव न्यूज़ :

KIIT student death: नेपाल की बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा ने छात्रावास में की सुसाइड?, केआईआईटी में ही पढ़ने वाले छात्र से करती थी प्रेम...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 17, 2025 19:27 IST

Odisha Private Engineering College: प्रकृति KIIT विश्वविद्यालय में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी, जबकि अदविक श्रीवास्तव शैक्षणिक संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष का छात्र है।

Open in App
ठळक मुद्देभुवनेश्वर का बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।केआईआईटी ने कहा कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।अधिकारियों ने आक्रोशित विदेशी छात्रों के साथ बातचीत की।

भुवनेश्वरः ओडिशा के भुवनेश्वर में ‘कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी’ (केआईआईटी) विश्वविद्यालय के छात्रावास में नेपाली छात्रा प्रकृति लमसल की कथित आत्महत्या ने शहर को हिला कर रख दिया है। आरोपी अदविक श्रीवास्तव का नाम सामने आ रहा है। उसकी फ्लाइट टिकट की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है कि वह शहर से भागने की कोशिश कर रहा है। प्रकृति KIIT विश्वविद्यालय में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी, जबकि अदविक श्रीवास्तव शैक्षणिक संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष का छात्र है।

तस्वीर को एक नेटीजन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस दावे के साथ पोस्ट किया था कि अदविक ने प्रकृति को परेशान करने के बाद "शहर से भागने" की कोशिश की। फोटो में 16 फरवरी 2025 का एक फ्लाइट टिकट दिखाया गया है, जो श्रीवास्तव के नाम से बुक किया गया है, जिसका मूल स्थान भुवनेश्वर का बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।

गंतव्य कोलकाता का नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। फ्लाइट टिकट में बताया गया है, बोर्डिंग का समय रात 8.35 बजे था, जबकि प्रस्थान का समय रात 9.20 बजे था। प्रकृति 16 फरवरी की शाम हॉस्टल में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थी। ऐसा संदेह है कि कथित तौर पर अपने तनावपूर्ण रिश्ते को लेकर परेशान किए जाने के बाद उसने आत्महत्या कर ली।

ओडिशा में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा ने अपने छात्रावास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इस घटना के कारण संस्थान के परिसर में तनाव है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। छात्रा की पहचान नेपाल की प्रकृति लामसाल के रूप में हुई है।

‘कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी’ (केआईआईटी) के रजिस्ट्रार ने बताया कि वह संस्थान में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी। छात्रा के रिश्ते के एक भाई ने भुवनेश्वर में इन्फोसिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसने कहा कि उसकी बहन ने रविवार को अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

केआईआईटी ने एक बयान में कहा, ‘‘बीटेक तृतीय वर्ष में पढ़ने वाली नेपाल की एक छात्रा ने कल छात्रावास में आत्महत्या कर ली।  बताया जाता है कि छात्रा केआईआईटी में ही पढ़ने वाले एक अन्य छात्र से प्रेम करती थी...।’’ केआईआईटी ने कहा कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पिनाक मिश्रा ने कहा, ‘‘हमने इन्फोसिटी थाने में एक छात्र के खिलाफ छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी छात्र पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट जब्त कर लिए हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’

डीसीपी ने छात्रों से कानून अपने हाथ में नहीं लेने और शांति बनाए रखने की अपील की। छात्रा की मौत को लेकर केआईआईटी में पढ़ने वाले नेपाल के छात्रों में थोड़ा तनाव था, इसलिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने आक्रोशित विदेशी छात्रों के साथ बातचीत की। केआईआईटी ने कहा, ‘‘स्थिति को ध्यान में रखते हुए नेपाल के छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।’’

नेपाल के कई छात्र रविवार रात केआईआईटी परिसर में एकत्र हुए और न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की दो टुकड़ियां (एक टुकड़ी में 30 जवान) तैनात की गई हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रकाश चंद्र पाल ने कहा कि पुलिस परिसर के अंदर और बाहर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में जुटी है।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने लड़की के कमरे को सील कर दिया है और शव को उसके माता-पिता के आने तक शवगृह में रखवा दिया है।’’ सोमवार को नेपाली छात्रों से भरी दो बसें कटक रेलवे स्टेशन पर पहुंची। कटक रेलवे स्टेशन पर एक छात्र ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें छात्रावास का कमरा खाली करने को कहा गया और रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया। हमें 28 फरवरी को परीक्षा देनी थी...।’’ इस बीच, अन्य राज्यों के छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें विश्वविद्यालय के निजी सुरक्षा गार्ड द्वारा छात्रावास से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही।

छात्रों और विश्वविद्यालय के निजी सुरक्षा गार्ड के बीच हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, लेकिन इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता। केआईआईटी अधिकारियों ने छात्रों के उन आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि उन्हें छात्रावास से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीओड़िसाPoliceनेपाल
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतJhalawar: फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन कब्जा के मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, 2019 में लड़ा था चुनाव

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत